Fatigue, irritability and anger cause burn out syndrome -थकान के साथ तनाव और उदासी सा महसूस हो रहा है तो आपको इससे निकलने के लिए प्रयास शुरू कर देना चाहिए। क्योंकि आपकी ये हालत बर्न आउट सिंड्रोम में बदल सकती है। ये एक ऐसी गंभीर स्थिति है जो आपकी कार्यक्षमता ही नहीं पर्सनल रिलेशन भी बिगाड़ सकती है। तो चलिए जानें कि ये बीमारी क्या है, क्यों होती है और इससे बचने के उपाय क्या हैं।
•Mar 12, 2022 / 09:56 am•
Ritu Singh
थकान, तनाव और उदासी की वजह कहीं बर्न आउट सिंड्रोम तो नहीं? जानिए इसके कारण, लक्षण और बचाव
Hindi News / Health / थकान, तनाव और उदासी की वजह कहीं बर्न आउट सिंड्रोम तो नहीं? जानिए इसके कारण, लक्षण और बचाव