खांसी से आराम दिलाने में अदरक का छिलका काफी फायदेमंद हो सकता है। अब आप सोच रहे होंगे कि अदरक का छिलकों का इस्तेमाल कैसे करें तो आपको बता दें कि अगर आप अदरक को छिलकर डिशेज में डालते हैं तो इन छिलकों को फेंके नहीं। बल्कि एक जगह इकट्ठा करके इसे सुखा लें। अब इस छिलकों से पाउडर तैयार करें। जब भी आपको खांसी या फिर सर्दी जुकाम हो तो इसमें बराबर मात्रा में शहद मिलाकर इसे खा लें। इससे आपको काफी आराम मिलेगा।
अदरक का छिलका न सिर्फ खांसी से आराम मिला सकता है, बल्कि इसके इस्तेमाल से फ्लू जैसी परेशानी से भी राहत पा सकते हैं। एक्सपर्ट के मुताबिक, जब भी आपको फ्लू हो तो अदरक के छिलकों से तैयार पाउडर को चाय में मिलाकर पिएं। इससे फ्लू से राहत पा सकते हैं। वहीं इसका सेवन करने से फ्लू से बचाव भी किया जा सकता है।
अदरक के छिलकों से तैयार चाय का सेवन करने से आपकी इम्यूनिटी मजबूत हो सकती है। दरअसल, यह एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर होता है, जो इम्यूनिटी बूस्ट करने में असरदार हो सकती है। अगर आप अपनी इम्यूनिटी बूस्ट करना चाहते हैं तो रोजाना अदरक के छिलकों से तैयार चाय का सेवन करें। इससे आपको काफी लाभ होगा।
पेट से जुड़ी परेशानी होने पर भी आप अदरक न होने पर अदरक के छिलकों से तैयार पाउडर का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए 1 कप पानी उबल लें। अब इसमें आधा चम्मच अदरक के छिलकों का पाउडर डाल दें। जब पानी आधा रह जाए, तो इसमें शहद मिलाकर पिएं। इससे पेट संबंधी विकार से आराम मिलेगा।
अदरक के छिलकों से तैयार पानी का सेवन करने से जोड़ों में दर्द से आराम मिलेगा। दरअसल इसमें एंटी-इंफ्लेमेटरी का गुण पाया जाता है, जो जोड़ों के दर्द और सूजन को दूर करने में सहायक है।