scriptहाथरस का लाल जम्मू में शहीद, 15 दिन पहले ही ड्यूटी पर की थी वापसी | Terrorist attack in Jammu Hathras Jawan Martyred In Encounter returned to duty 15 days ago | Patrika News
हाथरस

हाथरस का लाल जम्मू में शहीद, 15 दिन पहले ही ड्यूटी पर की थी वापसी

Terrorist Attack in Jammu: हाथरस का जवान सुभाष चंद्र आतंकियों से मुठभेड़ के दौरान शहीद हो गया।

हाथरसJul 23, 2024 / 01:24 pm

Sanjana Singh

Terrorist Attack in Jammu

Terrorist Attack in Jammu

Terrorist Attack in Jammu: जम्मू कश्मीर में आतंकियों से मुठभेड़ के दौरान हाथरस का जवान सुभाष चंद्र शहीद हो गया। शहादत की खबर घर पहुंचते ही परिजनों में मातम छा गया। शहीद के परिवार में माता पिता के अलावा पत्नी और एक बच्ची है। सेना के मुताबिक, आतंकियों और जवानों के बीच मुठभेड़ रात करीब ढाई बजे हुई।

7 जाट रेजीमेंट में तैनात था जवान सुभाष

हाथरस के सहपऊ कोतवाली क्षेत्र के गांव नगला मनी निवासी सुभाष चंद्र(28) पुत्र मथुरा प्रसाद साल 2016 में सेना में भर्ती हुआ था। इस समय वह 7 जाट रेजीमेंट में तैनात था। सुभाष की इस समय राजौरी में तैनाती थी। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, 30 मई को सुभाष की दादी का निधन हो गया, जिसकी वजह से वह घर आया था। करीब 15 दिन पहले ही अपनी छुट्टी पूरी करके वह राजौरी गया था।
यह भी पढ़ें

यूनियन बजट पर बोले अखिलेश यादव, 10 साल में कोई उम्मीद नहीं बची

4 साल पहले हुई थी सुभाष की शादी

एक न्यूज वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक, करीब 4 साल पहले सुभाष की शादी हुई थी। माना जा रहा है कि उसका पार्थिव शरीर कल गांव आएगा। सैन्य सम्मान के साथ उसका अंतिम संस्कार होगा। उसके परिवार के लोगों का कहना है कि उन्हें सुभाष की शहादत पर गर्व है।

Hindi News / Hathras / हाथरस का लाल जम्मू में शहीद, 15 दिन पहले ही ड्यूटी पर की थी वापसी

ट्रेंडिंग वीडियो