पुलिस ने मामले में कुल 11 लोगों को आरोपी बनाया है। मामले में 3200 पन्नो का चार्जशीट मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया जायेगा। घटना के कुल 676 गवाह बनाये गए हैं जिसमे 35 पुलिसकर्मी, अधिकारी और 18 डॉक्टर भी शामिल हैं। 71 सेवादारों के खिलाफ
पुलिस जांच कर रही है।
क्या है पूरा मामला ?
उत्तर प्रदेश में
हाथरस जिले के थाना सिकंदराराऊ क्षेत्र के गांव रतीभानपुर में सूरजपाल उर्फ भोले बाबा के सत्संग में भगदड़ मच गई थी। भगदड़ में 121 लोगों से ज्यादा की मौत हुई थी। मामले में मुख्य आयोजक देव प्रकाश मधुकर और 10 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया था।
मायावती ने किया टवीट
मामले में
मायावती ने ट्वीट कर कहा कि यूपी के हाथरस में 2 जुलाई को हुए सत्संग भगदड़ काण्ड में 121 लोगों जिनमें अधिकतर महिलाओं व बच्चों की मृत्यु के सम्बंध दाखिल चार्जशीट में सूरजपाल सिंह उर्फ भोले बाबा का नाम नहीं होना जनविरोधी राजनीति, जिससे साबित है कि ऐसे लोगों को राज्य सरकार का संरक्षण है, जो अनुचित है।