हाथरस आगरा अलीगढ़ रोड़ पर कांग्रेस के जिला कार्यालय पहुंचे उत्तर प्रदेश के पूर्व ऊर्जा मन्त्री सतीश शर्मा ने 29 अप्रैल को केन्द्र सराकार के विरोध में रामलीला मैदान में होने जा रही जन आक्रोश रैली में अधिक से अधिक लोगों को पहुंचाने के लिए, हाथरस नगर, जिला, तहसील व ब्लॉक कमेटियों के संग बैठक कर अच्छी भीड़ जुटाने की अपील की। प्रदेश उपाध्यक्ष शतीश शर्मा ने बताया कि केन्द्र सरकार के मुखिया नरेन्द्र मोदी ने सन 2014 में देश की 125 कारोड़ जनता से वादा किया था, उन वादों में से किसी भी वादे को उन्होने पूरा नहीं किया है। न किसानों के लिए, न नौजवानों के लिए, न महिलाओं की सुरक्षा के लिए। देश पर आक्रमण हो रहे हैं। नाही बेरोजगारों को रोजगार ही दिया गया। उनके द्वारा किये गये सारे के सारे वादे खाली दिखावा बन कर रह गए हैं, जिसके खिलाफ रामलीला मैदान में जन आक्रोश रैली कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के नेतृत्व में की जाएगी। इस रैली के जरिये प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से सवाल पूछेंगे कि आखिर उनके वादे कब पूरे होंगे।