scriptयहां है लक्ष्मीनारायण का अदभुत मंदिर, मलमास में विशेष रूप से आते हैं भक्त | God Laxmi Narayan auspicious temple in Hardoi | Patrika News
हरदोई

यहां है लक्ष्मीनारायण का अदभुत मंदिर, मलमास में विशेष रूप से आते हैं भक्त

पूरी होती है भक्तों की मनोकामना।
 

हरदोईJun 03, 2018 / 10:46 pm

Ashish Pandey

God Laxmi Narayan

यहां है लक्ष्मीनारायण का अदभुत मंदिर, मलमास में विशेष रूप से आते हैं भक्त

हरदोई. शहर की बिक चुकी पहली और आखिरी शुगर मिल के पास स्थित भगवान लक्ष्मी नारायण का मन्दिर आस्था और श्रद्धा का केंद्र है। बताया जाता है कि मन्दिर की स्थापना कई वर्षों पूर्व हुई थी। यह शुगर मिल एशिया की मानी हुई मिल थी, जिसकी चीनी की मिठास की बात ही कुछ और थी। जिले की पहली शुगर मिल का बाद में सरकार ने अधिग्रहण कर लिया और कई वर्षों तक मिल खूब चली मगर 1990 के दशक से मिल को ग्रहण सा लग गया और 1996 के आसपास मिल सरकार ने बन्द कर दी। बाद में मिल की भूमि आदि की सरकार ने बिक्री कर दी।
मिल बन्द होने के बाद भी यह प्राचीन मन्दिर आस्था का केंद्र है। मन्दिर के स्थापना से लेकर अब तक सबकी आस्था है यहां। तीन वर्ष बाद पडऩे वाले मलमास को भगवान विष्णुजी का माह माना जाता है। इस बार मलमास 16 मई से 14 जून तक है, लिहाजा आस्था और श्रद्धा के चलते लोग यहाँ आ रहे हैं।
शहर में भगवान लक्ष्मीनारायण का यह इकलौता मंदिर है। पुजारी पं. दिनेश शास्त्री ने बताया कि शुगर मिल बंद हो जाने से भगवान लक्ष्मीनारायण का यह मंदिर भी उपेक्षा का शिकार हो गया था। यहां की कई विशेषताएं रही हैं। यहां जो भी व्यक्ति सच्चे दिल से मन्नत मांगता है, उसकी हर मनोकामना पूरी होती है। इसके कई उदाहरण देखने को मिले हैं।
मानवता फाउंडेशन ने कराया रंगरोगन
मानवता फाउंडेशन की ओर से मन्दिर का रंगरोगन आदि कराया गया। अनुराग मिश्रा ने बताया कि कन्या भोज का भी आयोजन हुआ। दिनेश सिंह, हरिशंकर द्विवेदी व पवन ने विशेष श्रमदान किया। इसके अलावा विनय मिश्र, विवेक साहिल, रामकिंकर बाजपेयी, अनुराग शुक्ला, पुष्पेंद्र बहादुर, आशीष द्विवेदी, गोपाल मिश्रा, शशांक त्रिवेदी, पंकज गुप्ता, श्रवण मिश्र राही, विजय महाकाल, अभिषेक सिंह, पुनीत मिश्रा, पवन सिंह, मयंक मिश्र, गौरव गुप्ता, सुजीत सिंह, ओमी पाण्डेय, अनुज सेठ, स्वप्निल गुप्ता, जयशंकर मिश्रा, राजेश द्विवेदी, अभिषेक कुशवाहा, विनय सिंह, सुधीर गुप्ता, सौरभ त्रिपाठी, शीलू शुक्ला, विशाल सेठ, मानू सिंह, अवनीश तिवारी, विमलेंदु वर्मा, राहुल शुक्ला, विवेक त्रिवेदी, सिद्धार्थ त्रिवेदी, मनोज गुप्ता, मोहित पाठक, श्रीश बाजपेई, गोविंद मिश्र, तरुण त्रिपाठी, हबीबुल्ला, राजन मिश्र, यश दीक्षित, कपिल सिंह, शिवहरि दीक्षित आदि साथियों ने सहयोग किया।

Hindi News / Hardoi / यहां है लक्ष्मीनारायण का अदभुत मंदिर, मलमास में विशेष रूप से आते हैं भक्त

ट्रेंडिंग वीडियो