पढ़ें ये खास खबर- पूर्व मंत्री और भाजपा विधायक जुगल किशोर बागरी का निधन, कोरोना से रिकवर होने के बाद आया हार्ट अटैक
थाने से महज 100 मीटर की दूरी पर हुई घटना
बता दें कि, ये घटना सिविल लाइन थाने से महज 100 मीटर की दूरी पर घटी है। फिर भी यां के किसी जिम्मेदार को ये पता नहीं चला कि, कोरोना कर्फ्यू के दौरान यहां अवैध रूप से पटाखे बनाए जा रहे थे।
विस्फोट इतना घातक था कि उड़ गया घर का टीनशेड
मामले की जानकारी देते हुए जिला अपर कलेक्टर जेपी सैयाम ने बताया कि, सोमवार की शाम करीब 6 बजे वार्ड नंबर 31 बैरागढ़ में अवैध रूप से पटाखे बनाते समय मकान में विस्फोट हुआ। इससे मकान में फैली आग में झुलसकर तीन महिलाओं की घटना स्थल पर मौत हो गई। विस्फोट इतना तेज था कि, मकान का टीन शेड भी उड़ गया। महिलाओं के शव बुरी तरह झुलस गए, जिनकी पहचान तक कर पाना मुश्किल हो गया।
पढ़ें ये खास खबर- कोरोना के बीच एक और बड़ी मुसीबत : सिर्फ राजधानी में ही 10 दिनों में 50 लोगों में ब्लैक फंगल इंफेक्शन की पुष्टि
हादसे में मरने वाली तीनों महिलाएं, पहचाने तक नहीं जा रहे शव
हादसे में मगरधा रोड निवासी तीन महिलाओं जिनमें पप्पी (16), विमला बेलदार (60) और शांति बाई (80) की मौत हो गई। वहीं घायल लोकेश और प्रताप को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन का अमला मौके पर पहुंच गया है। फिलहाल, मामले में दोषी पाए जाने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने की बात की जा रही है।
कोरोना वैक्सीन से जुड़े हर सवाल का जवाब – जानें इस वीडियो में