महाकुंभ के लिए निर्धारित की गई चार ट्रेनों का आज से स्टॉपेज शुरु हो गया है। मगर पहले से ही इनमें सीटें बुक होने से यात्रियों को दिक्कतें हो रही हैं। बीते दिन प्रयागराज जाने वाली कई ट्रेनों में इतनी भीड़ थी कि पैर रखने के लिए भी जगह नहीं थी।
तत्काल कोटा भी कुछ मिनट में भर रहा
यात्री समीर शर्मा, सुनील तिवारी, राजेश सोनवणे ने बताया हरदा रेलवे स्टेशन से निकलने वाली सभी ट्रेनों में रिजर्वेशन की सीटें फुल हो चुकी हैं। अधिकांश ट्रेनों में रिजर्वेशन नो रूम बता रहा है। वहीं तत्काल कोटा की सीटें भी कुछ ही मिनटों में भर जा रही है, जिससे यात्रियों को महाकुंभ तक पहुंचने के लिए परेशान होना पड़ रहा है। जनरल से लेकर स्लीपर कोच भरे हुए जा रहे हैं। यात्री लटककर यात्रा करने को मजबूर हो रहे हैं। यात्रियों ने कहा रेलवे को सभी ट्रेनों में जनरल कोच की संख्या बढ़ाना चाहिए, ताकि लोग कुंभ मेले तक पहुंच सकें।
ये भी पढ़ें: सरोगेसी के नियमों में बड़ा बदलाव, संतान सुख पाने के लिए सरकार ने दी बड़ी राहत ट्रेनों का होगा हॉल्ट
यात्रियों को जानकारी के लिए बता दें कि 06208 दानापुर-मैसूर ट्रेन 23 जनवरी गुरुवार की रात 11.38 पर हरदा स्टेशन पर आएगी। यही ट्रेनें इन्हीं समय पर 16 फरवरी और 6 मार्च को हरदा स्टेशन पर रुकेंगी। इसके अलावा ट्रेन नंबर 01033 सीएमएसटी-मऊ डाउन में समय रात 22.38 बजे, ट्रेन 01034 मऊ-सीएमएसटी अप में रात 23.38 बजे रुकेगी। ट्रेन नंबर 01703 रीवा-मऊ अप में रात 20.40 बजे, डाउन प्लेटफार्म पर ट्रेन नंबर 01704 मऊ-रीवा रात 20.08 बजे। ट्रेन क्रमांक 01455 पुणे-मऊ डाउन में रात 22.38 बजे तथा अप में ट्रेन नंबर 01456 मऊ-पुणे रात 23.38 बजे आएगी।