कांग्रेस विधायक पर कार्यकर्ताओं ने उठाए सवाल
कांग्रेस विधायक आरके दोगने को लेकर कार्यकर्ता नाराज चल रहे हैं। इसी बीच कांग्रेस जिलाध्यक्ष ओम पटेल और पूर्व जिलाध्यक्ष हेमंत टाले ने इस मामले को लेकर पत्र जारी किया है। जिसमें उनका कहना है कि संघ और कांग्रेस की विचारधारा अलग-अलग है। ऐसे में कांग्रेस विधायक का कार्यक्रम में शामिल होना उचित नहीं था। विधायक के इस कदम से कांग्रेसी कार्यकर्ताओं में विधायक के प्रति नाराजगी है।
विधायक आरके दोगने ने दी सफाई
कांग्रेस विधायक आरके दोगने ने जवाब देते हुए कहा है कि जनप्रतिनिधि को जनता के हित में काम करना चाहिए। मैं वहीं कर रहा हूं। कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को दिक्कत है तो मुझसे आकर बात कर सकते हैं।