scriptचोरों ने दिखाई दक्षता, हाइटेंशन विद्युत लाइन से तार चोरी | wire theft | Patrika News
हनुमानगढ़

चोरों ने दिखाई दक्षता, हाइटेंशन विद्युत लाइन से तार चोरी

खुईयां थाना क्षेत्र के देवासर के पास चोरी को दिया अंजामचोरों ने दिखाई दक्षता, हाइटेंशन विद्युत लाइन से तार चोरीसूरतगढ़ थर्मल से डाली जा रही 400 केवी लाइन का मामला

हनुमानगढ़Feb 19, 2023 / 10:52 pm

Manoj

चोरों ने दिखाई दक्षता, हाइटेंशन विद्युत लाइन से तार चोरी

चोरों ने दिखाई दक्षता, हाइटेंशन विद्युत लाइन से तार चोरी

हनुमानगढ़/नोहर. शातिर चोर उच्च क्षमता की हाइटेंशन चालू लाइन से ही लाखों रुपए का एल्यूमिनियम क्वॉर्ड मॉश कंडक्टर वायर चोरी कर ले गए। अज्ञात चोरों की इस करतूत से बड़ी मात्रा में वायर भी खराब हो गई। इस संबंध में ट्रांसमिशन एंड कंस्ट्रक्शन हनुमानगढ़ के सहायक अभियंता चंद्रराम जोनवाल ने नोहर क्षेत्र के खुईयां पुलिस थाने में मामला दर्ज करवाया है। पुलिस ने रविवार को मौका मुआयना कर अज्ञात चोरों के सुराग जुटाने के प्रयास किए। दर्ज मामले के अनुसार सूरतगढ़ थर्मल पावर स्टेशन से झुंझुनू जिले के बबई स्थित चार सो केवी जीएसएस के लिए विशेष विद्युत लाइन डालने का काम प्रगति पर है। लाइन का काम अभी पूरा नहीं हुआ है। ऐसे में इसकी वायर चोरी ना हो, इसके लिए सूरतगढ़ से राजियासर स्थित जीएसएस से इस लाइन में फिलवक्त १३२ केवी पावर सप्लाई शुरू की गई थी। परंतु शातिर चोरों ने १६ फरवरी की रात के समय पल्लू के पास देवासर गांव में लाइन के टावर पर चढ़कर तकनीकी दक्षता दिखाते हुए वायरिंग काट डाली। इसके बाद अज्ञात चोर करीब ८०० मीटर एल्यूमिनियम क्वॉर्ड मॉश कंडक्टर वायर चोरी कर ले गए। एइएन जोनवाल ने बताया कि इस घटना के दौरान करीब तीन किलोमीटर क्षेत्र की वायरिंग भी क्षतिग्रस्त हो गई। चोरी की गई वायर की कीमत लाखों रुपए है। खुईयां पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ १३६ विद्युत अधिनियम में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
अपराधियों को फॉलोअप करने वाले तीन युवक पाबंद
भादरा. पुलिस थाना ने सोशल मीडिया पर निगरानी रखतेे हुए अपराधियों को फॉलोअप करने व उनकी पोस्ट पर कॉमेंट करने के चलते तीन युवकों को सीआरपीसी के अन्र्तगत गिरफ्तार किया है। पुलिस थानाधिकारी रणवीर सिंह सांई ने बताया कि जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर सोशल मीडिया पर अपराधी गैंग से जुड़े व्यक्तियों के विरूद्ध कार्यवाही करने के तहत भादरा कस्बे के आकाश पुत्र विजय सिंह निवासी मोतीपुराबास भादरा, संदीप कुमार पुत्र मदन जांगिड़ निवासी वार्ड 25 भादरा को ऋतिक बॉक्सर को फॉलो करने, कॉमेंट व पोस्ट करने, गांव जिगासरी निवासी सुदेश भाकर पुत्र गुलाबसिंह भाकर को भी पाबंद किया है।
पोस्त तस्करी के आरोपी को भेजा जेल
हनुमानगढ़. पोस्त तस्करी के मामले में गिरफ्तार आरोपी को सदर थाना पुलिस ने रिमांड अवधि समाप्त होने पर कोर्ट में पेश कर जेल भिजवा दिया। पुलिस ने आरोपी कस्तूराराम पुत्र अंचलाराम निवासी जैसलमेर को १४ फरवरी को गिरफ्तार कर चार दिन का रिमांड मंजूर कराया था। उससे पोस्त की सप्लाई को लेकर पूछताछ की गई। पीलीबंगा पुलिस ने सात जनवरी को नौ किलो तीन सौ ग्राम पोस्त जब्त कर सुरेन्द्र कुमार को गिरफ्तार किया था। उसने पुलिस पूछताछ में कस्तूराराम से पोस्त खरीदना स्वीकार किया।मामले की जांच कर रहे सदर थाना प्रभारी ने कस्तूराराम को गिरफ्तार किया।

Hindi News / Hanumangarh / चोरों ने दिखाई दक्षता, हाइटेंशन विद्युत लाइन से तार चोरी

ट्रेंडिंग वीडियो