भादरा. पुलिस थाना ने सोशल मीडिया पर निगरानी रखतेे हुए अपराधियों को फॉलोअप करने व उनकी पोस्ट पर कॉमेंट करने के चलते तीन युवकों को सीआरपीसी के अन्र्तगत गिरफ्तार किया है। पुलिस थानाधिकारी रणवीर सिंह सांई ने बताया कि जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर सोशल मीडिया पर अपराधी गैंग से जुड़े व्यक्तियों के विरूद्ध कार्यवाही करने के तहत भादरा कस्बे के आकाश पुत्र विजय सिंह निवासी मोतीपुराबास भादरा, संदीप कुमार पुत्र मदन जांगिड़ निवासी वार्ड 25 भादरा को ऋतिक बॉक्सर को फॉलो करने, कॉमेंट व पोस्ट करने, गांव जिगासरी निवासी सुदेश भाकर पुत्र गुलाबसिंह भाकर को भी पाबंद किया है।
हनुमानगढ़. पोस्त तस्करी के मामले में गिरफ्तार आरोपी को सदर थाना पुलिस ने रिमांड अवधि समाप्त होने पर कोर्ट में पेश कर जेल भिजवा दिया। पुलिस ने आरोपी कस्तूराराम पुत्र अंचलाराम निवासी जैसलमेर को १४ फरवरी को गिरफ्तार कर चार दिन का रिमांड मंजूर कराया था। उससे पोस्त की सप्लाई को लेकर पूछताछ की गई। पीलीबंगा पुलिस ने सात जनवरी को नौ किलो तीन सौ ग्राम पोस्त जब्त कर सुरेन्द्र कुमार को गिरफ्तार किया था। उसने पुलिस पूछताछ में कस्तूराराम से पोस्त खरीदना स्वीकार किया।मामले की जांच कर रहे सदर थाना प्रभारी ने कस्तूराराम को गिरफ्तार किया।