इस बार छात्रवृत्ति से वंचित विद्यार्थियों को मिलेगी राहत
हनुमानगढ़. इस बार शिक्षा सत्र 2021-22 में शत-प्रतिशत विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति मिल सकेगी। केन्द्र सरकार की ओर से अल्पसंख्यक विद्यार्थियों को दी जाने वाली प्री-मेट्रिक एवं पोस्ट मेट्रिक छात्रवृत्ति के आवेदकों को यह लाभ मिलेगा।
इस बार छात्रवृत्ति से वंचित विद्यार्थियों को मिलेगी राहत
इस बार छात्रवृत्ति से वंचित विद्यार्थियों को मिलेगी राहत
– केन्द्र की छात्रवृत्ति से वंचित पात्र विद्यार्थियों को राज्य सरकार देगी छात्रवृत्ति
– शत-प्रतिशत विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति मिलने के चलते अधिकारी जुटे तैयारी में
– शिक्षण संस्थाओं से मांगी विद्यार्थियों की जानकारी
हनुमानगढ़. इस बार शिक्षा सत्र 2021-22 में शत-प्रतिशत विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति मिल सकेगी। केन्द्र सरकार की ओर से अल्पसंख्यक विद्यार्थियों को दी जाने वाली प्री-मेट्रिक एवं पोस्ट मेट्रिक छात्रवृत्ति के आवेदकों को यह लाभ मिलेगा। दरअसल, छात्रवृत्ति के लिए आवेदन तो बड़ी संख्या में किए जाते हैं। मगर केन्द्र सरकार की ओर से छात्रवृत्ति के लिए प्रत्येक राज्य का कोटा निर्धारित है।
इसलिए राज्य सरकार की बजट घोषणा के तहत केन्द्र सरकार की छात्रवृत्ति के लिए आवेदन करने वालों में से वंचित रहे पात्र विद्यार्थियों को राज्य सरकार छात्रवृत्ति देगी। इससे सभी आवेदक विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति मिलने की उम्मीद है। इसकी वजह से छात्रवृत्ति के लिए आवेदन भी अन्य बरसों की तुलना में अधिक होने की संभावना है। ऐसे में जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी कार्यालय ने इस संबंध में तैयारियां शुरू कर दी हैं।
जिले में कितने लाभान्वित
पिछले शिक्षा सत्र में जिले के 9615 विद्यार्थियों को प्री मेट्रिक एवं पोस्ट मेट्रिक छात्रवृत्ति दी गई। अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी कार्यालय के आंकड़ों के अनुसार इन विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति के रूप में तीन करोड़ 41 लाख रुपए की राशि वितरित की गई।
तो संस्था प्रधानों की जिम्मेदारी
जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी अमरसिंह ढाका ने बताया कि सभी पात्र विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति के लिए आवेदन की जिम्मेदारी संबंधित संस्था प्रधान की है। यह तथ्य सामने आया है कि जिले में प्री-मैट्रिक, पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप पोर्टल पर कई संस्थाओं का रजिस्ट्रेशन व केवाईसी नहीं होने से उनमें अध्ययनरत विद्यार्थी ऑनलाइन आवेदन से वंचित हो जाते हैं। संस्था के रजिस्ट्रेशन एवं केवाईसी के अभाव में यदि विद्यार्थी छात्रवृत्ति से वंचित हो जाते हैं तो सारी जिम्मेदारी संस्था प्रधान की होगी। सभी सरकारी व गैर सरकारी शिक्षण संस्थाओं के संस्था प्रधान सत्र 2021 22 के लिए संस्थाओं का रजिस्ट्रेशन व केवाईसी नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल पर कराने के लिए जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी कार्यालय में व्यक्तिगत या दूरभाष 01552-261135 या मेल आईडी द्धठ्ठद्वठ्ठद्दद्ध.द्वद्बठ्ठशञ्चद्दद्वड्डद्बद्य.ष्शद्व पर सम्पर्क करे।
भिजवाए विद्यार्थी संख्या
जिले के सभी राजकीय एवं निजी कॉलेज, विद्यालय आदि अपने संस्थान में अध्ययनरत अल्पसंख्यक वर्ग के विद्यार्थियों की संख्या की जानकारी प्रवेश प्रक्रिया पूर्ण कर अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी कार्यालय में भिजवा दे। समय पर आवश्यक कार्यवाही पूर्ण कर विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति दिलाई जा सके। – अमरसिंह ढाका, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी, हनुमानगढ़।
Hindi News / Hanumangarh / इस बार छात्रवृत्ति से वंचित विद्यार्थियों को मिलेगी राहत