इनका प्रस्ताव अधर में
मूंगफली खरीद को लेकर संगरिया, हनुमानगढ़ टाउन, हनुमानगढ़ जंक्शन व टिब्बी मंडी का प्रस्ताव सरकार को भिजवाया गया है। परंतु सरकार स्तर पर अभी तक इस पर मंजूरी नहीं मिली है। जबकि पल्लू, रावतसर, नोहर में मूंगफली खरीद केंद्र स्वीकृत हो गए हैं। इसी तरह मूंग खरीद को लेकर हनुमानगढ़ जंक्शन, टाउन, पल्लू, नोहर, भादरा, पीलीबंगा, संगरिया, टिब्बी, गोलूवाला, रावतसर की क्रय विक्रय सहकारी समितियों को अधिकृत किया गया है।समितियों को अब तक नहीं मिले समुचित निर्देेश
खरीद कैसे होगी, इसे लेकर समितियों को अब तक समुचित निर्देेश नहीं मिले हैं। राजफैड के क्षेत्रीय प्रबंधक हरी सिंह शर्मा के अनुसार पंद्रह अक्टूबर से मूंग खरीद को लेकर पंजीयन करने का निर्देश प्राप्त हुआ है। इसके बाद खरीद की प्रक्रिया शुरू करेंगे। क्रय विक्रय सहकारी समितियों के जरिए मूंग व मूंगफली की एमएसपी पर खरीद होगी।फैक्ट फाइल…
1- हनुमानगढ़ जिले में सबसे अधिक मूंग की आवक।2- मूंग की फसल का एमएसपी 8682 रुपए प्रति क्विंटल निर्धारित।
3- अभी मूंग की फसल 6000 से 6900 रुपए प्रति क्विंटल बिक रही है।
4- 15 अक्टूबर से मूंग खरीद के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू होगी।