scriptHanumangarh News: इंदिरा गांधी फीडर नहर में अनियंत्रित होकर गिरी कार, दंपति के शव हुए बरामद | Car fell into Indira Gandhi feeder canal, bodies of couple recovered from the car | Patrika News
हनुमानगढ़

Hanumangarh News: इंदिरा गांधी फीडर नहर में अनियंत्रित होकर गिरी कार, दंपति के शव हुए बरामद

इंदिरा गांधी फीडर नहर में अनियन्त्रित होकर गिरी कार को शनिवार दोपहर को नहर से निकाल लिया गया। कार के साथ नहर में गिरे दम्पत्ति के शव भी कार की अगली सीट पर मिल गए।

हनुमानगढ़Nov 30, 2024 / 09:26 pm

Suman Saurabh

Car fell into Indira Gandhi feeder canal, bodies of couple recovered from the car

दूसरे दिन निकाली इंदिरा गांधी फीडर नहर में गिरी कार

हनुमानगढ़। टिब्बी क्षेत्र के गांव राठीखेड़ा के पास इंदिरा गांधी फीडर नहर में शुक्रवार को अनियन्त्रित होकर गिरी कार को शनिवार दोपहर को नहर से निकाल लिया गया। कार के साथ नहर में गिरे दम्पत्ति के शव भी कार की अगली सीट पर मिल गए। शुक्रवार रात को अंधेरे की वजह से कार को नहर से निकालने के काम को बंद करने के बाद शनिवार सुबह पुलिस व प्रशासन के अधिकारी एसडीआरएफ की टीम व गोताखोरों के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए तथा नहर से कार निकालने में जुट गए। करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद एसडीआरएफ टीम, गोताखोरों व ग्रामीणों की मदद से नहर से कार को निकाल लिया गया।
कार में आगे की सीट पर गोगामेडी थानान्तर्गत गांव कनाऊ निवासी मदन सिंह (36) पुत्र पाल सिंह राजपूत व उसकी पत्नी ममता (33) के शव बरामद हो गए। पुलिस ने दोनों के शव कार से निकलवा कर टिब्बी के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र की मोर्चरी में पहुंचाए जहां पर दोनों के शव का पोस्टमार्टम करवा शव उनके परिजनों के सुपुर्द कर दिए। इस सम्बंध में तलवाड़ा झील पुलिस ने मृतक के भाई सुरेन्द्र सिंह की सूचना पर शिकायत दर्ज कर जांच शुरू की है।

रिश्तेदारी में मिलने आए थे

इंदिरा गांधी फीडर नहर में शुक्रवार को कार गिरने के मामले में मृतक मदन सिंह राजपूत के भाई सुरेन्द्र सिंह की ओर से दर्ज करवाई गई शिकायत में बताया गया है कि उसका भाई मदन सिंह व उसकी पत्नी ममता शुक्रवार को सूरेवाला की तरफ रिश्तेदारी में मिलने के लिए आए थे जैसे ही वे राठीखेड़ा के पास इंदिरा गांधी फीडर नहर की पटरी से होकर सूरेवाला की ओर रवाना हुए तो उनकी कार अनियन्त्रित होकर नहर में गिर गई।

साढे तीन माह पुराने हादसे की यादें हुई ताजा

शुक्रवार को इंदिरा गांधी फीडर नहर में कार गिरने से दम्पति की मौत के मामले ने करीब साढे तीन माह पुराने उस हादसे की याद ताजा करवा दी जिसमें नहर में कार गिरने से राठीखेड़ा निवासी एक ही परिवार के तीन सदस्यों की दर्दनाक मौत हो गई थी। 12 अगस्त की सुबह राठीखेड़ा के नजदीक इंदिरा गांधी फीडर नहर के पुल के पास कार को मोडते समय हुए हादसे में कार सवार राठीखेड़ा निवासी मौलवी मरगुब आलम पुत्र अबरार हुसैन (60) उसका पुत्र मोहम्मद सानिब (19) व पौत्र मोहम्मद हुसनैन (5) पुत्र गुलाम मुस्तफा की मौत हो गई थी।
उस दिन पिता, पुत्र व पौत्र कार में सवार होकर इंदिरा गांधी फीडर नहर की तरफ गए थे। नहर के पुल के पास पहुंचने के बाद जब कार को वापस मोडा जा रहा था तभी वह अनियन्त्रित होकर नहर में गिर गई थी। बाद में ग्रामीणों ने कार को नहर से निकाला लेकिन तब तक तीनों की मौत हो चुकी थी।

Hindi News / Hanumangarh / Hanumangarh News: इंदिरा गांधी फीडर नहर में अनियंत्रित होकर गिरी कार, दंपति के शव हुए बरामद

ट्रेंडिंग वीडियो