कार में आगे की सीट पर गोगामेडी थानान्तर्गत गांव कनाऊ निवासी मदन सिंह (36) पुत्र पाल सिंह राजपूत व उसकी पत्नी ममता (33) के शव बरामद हो गए। पुलिस ने दोनों के शव कार से निकलवा कर टिब्बी के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र की मोर्चरी में पहुंचाए जहां पर दोनों के शव का पोस्टमार्टम करवा शव उनके परिजनों के सुपुर्द कर दिए। इस सम्बंध में तलवाड़ा झील पुलिस ने मृतक के भाई सुरेन्द्र सिंह की सूचना पर शिकायत दर्ज कर जांच शुरू की है।
रिश्तेदारी में मिलने आए थे
इंदिरा गांधी फीडर नहर में शुक्रवार को कार गिरने के मामले में मृतक मदन सिंह राजपूत के भाई सुरेन्द्र सिंह की ओर से दर्ज करवाई गई शिकायत में बताया गया है कि उसका भाई मदन सिंह व उसकी पत्नी ममता शुक्रवार को सूरेवाला की तरफ रिश्तेदारी में मिलने के लिए आए थे जैसे ही वे राठीखेड़ा के पास इंदिरा गांधी फीडर नहर की पटरी से होकर सूरेवाला की ओर रवाना हुए तो उनकी कार अनियन्त्रित होकर नहर में गिर गई।
साढे तीन माह पुराने हादसे की यादें हुई ताजा
शुक्रवार को इंदिरा गांधी फीडर नहर में कार गिरने से दम्पति की मौत के मामले ने करीब साढे तीन माह पुराने उस हादसे की याद ताजा करवा दी जिसमें नहर में कार गिरने से राठीखेड़ा निवासी एक ही परिवार के तीन सदस्यों की दर्दनाक मौत हो गई थी। 12 अगस्त की सुबह राठीखेड़ा के नजदीक इंदिरा गांधी फीडर नहर के पुल के पास कार को मोडते समय हुए हादसे में कार सवार राठीखेड़ा निवासी मौलवी मरगुब आलम पुत्र अबरार हुसैन (60) उसका पुत्र मोहम्मद सानिब (19) व पौत्र मोहम्मद हुसनैन (5) पुत्र गुलाम मुस्तफा की मौत हो गई थी। उस दिन पिता, पुत्र व पौत्र कार में सवार होकर इंदिरा गांधी फीडर नहर की तरफ गए थे। नहर के पुल के पास पहुंचने के बाद जब कार को वापस मोडा जा रहा था तभी वह अनियन्त्रित होकर नहर में गिर गई थी। बाद में ग्रामीणों ने कार को नहर से निकाला लेकिन तब तक तीनों की मौत हो चुकी थी।