ओपीएस पर राजस्थान सरकार अभी कुछ नहीं बोली, कर्मचारी आशंकित
इस दौरान एनएमओपीएस के जिला संयोजक हरिकृष्ण घासोलिया ने बताया कि केंद्रीय कैबिनेट द्वारा नई पेंशन योजना यूपीएस को अप्रूवल करने के बाद राजस्थान सरकार की ओर से ओपीएस को यथावत रखने को लेकर कोई स्टेटमेंट या स्टेंड सामने नहीं आने से राजस्थान का कर्मचारी भी ओपीएस को लेकर आशंकित हो गया है। यह भी पढ़ें – Rajasthan News : 20 सितम्बर को पूरे राजस्थान में राज्य कर्मचारी करेंगे विरोध-प्रदर्शन, जानें क्यों नाराज हैं? राजस्थान शिक्षक संघ प्रगतिशील के सदस्य हुए शामिल
इस मार्च में राजस्थान शिक्षक संघ प्रगतिशील के जगदीश ढाका, राममूर्ति स्वामी, जयसिंह नोखवाल, जोगेंद्र मोठसरा, रणजीत सिंह दुहारिया,शीशपाल आर्य, एनएमओपीएस के तहसील अध्यक्ष महेंद्र सिंह,महेंद्र सहारण, रमेश,सतीश शर्मा,जितेंद्र सिंह,श्रवण निर्वाण, रामकुमार सुड्डा, रविंद्र कुमार, रामकुमार महिया,कुलदीप सिंह,जयप्रकाश, सिकंदर खान, रामप्रताप राजपुरोहित, मेघराज, रघुवीर सिंह, रफीक खान,जहांगीर खान, दलीप बलौदा,मंजू छापरवाल, प्रियंका, डॉ. प्रवेज अहमद, डॉ. रविंद्र सिंह, नरेश कुमार,कृष्ण बिजारनिया के साथ कर्मचारी सम्मिलित रहे।