चालू रबी सीजन में हनुमानगढ़ जिले में सरसों की बीमित राशि ९१५८६ रुपए प्रति हेक्टैयर निर्धारित की गई है। इसमेें कृषक हिस्सा राशि १३७३.७९ रुपए निर्धारित है। इसी तरह गेहूं पर ९२५७५ की तुलना में कृषक हिस्सा राशि १३८८.७५ रुपए, चने में बीमित राशि ४०६४२ रुपए की तुलना में कृषक हिस्सा राशि ६०९.६३ रुपए निर्धारित की गई है।
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना पोर्टल का सर्वर पूरे देश में डाउन जा रहा है। बताया जा रहा है कि इस बार पोर्टल में कई तरह के बदलाव किए गए हैं। इसलिए डाटा मिसमैच की शिकायतें भी आ रही है। किसान संगठनों की मांग है कि सरकार बीमा करवाने की अवधि बढ़ाए। अंतिम तिथि आगे करने के बाद ही किसानों को राहत मिल सकती है। ऐसा नहीं करने पर कई किसान बीमा करवाने से वंचित रह जाएंगे।