scriptनाबालिग से छेड़छाड़, डर के स्कूल जाना किया बंद, नोहर पुलिस ने नहीं की कार्रवाई तो एसपी से कार्रवाई की गुहार | Patrika News
समाचार

नाबालिग से छेड़छाड़, डर के स्कूल जाना किया बंद, नोहर पुलिस ने नहीं की कार्रवाई तो एसपी से कार्रवाई की गुहार

पीडि़ता को लेकर एसपी से मिलने हनुमानगढ़ पहुंची दादी, नोहर थाने में परिवाद के बावजूद कार्रवाई नहीं करने का लगाया आरोप, बोली, आरोपी के परिवार का राजनीतिक रसूख तो नहीं हो रही कार्रवाई

हनुमानगढ़Dec 28, 2024 / 01:11 pm

adrish khan

Minor molested, stopped going to school due to fear, Nohar police did not take action

Minor molested, stopped going to school due to fear, Nohar police did not take action

हनुमानगढ़. नोहर क्षेत्र निवासी वृद्धा ने अपनी पोती के साथ एसपी अरशद अली के समक्ष पेश होकर कार्रवाई की गुहार लगाई। वृद्धा ने एसपी को ज्ञापन सौंप बताया कि उसकी 16 वर्षीय पोती का युवक पीछा कर उसे परेशान करता है। तंग होकर उसने स्कूल जाने से ही इनकार कर दिया। नोहर थाने में परिवाद देने के बावजूद पुलिस ने कोई ठोस कार्रवाई नहीं की। आरोपी युवक का परिवार राजनीतिक रसूख रखता है। एसपी ने निष्पक्ष जांच व कार्रवाई का भरोसा दिलाया। शुक्रवार को सौंपे गए ज्ञापन के अनुसार कक्षा दसवीं में अध्ययनरत बालिका पिछले कई दिनों से गुमसुम रहती है तथा स्कूल जाने से मना करती है। बालिका ने परिजनों को बताया कि पिछले छह माह से नोहर निवासी युवक स्कूल आते-जाते उसका पीछा करता है और अश्लील इशारे करता है। मोबाइल नम्बर मांगता है तथा जवाब नहीं देने पर धमकाता है। 18 दिसम्बर को जब बालिका ने आपबीती बताई तो उसकी दादी आरोपी के घर उलाहना देने गई। वहां आरोपी युवक मारपीट पर उतारू हो गया। इस संबंध में नोहर थाना प्रभारी के समक्ष 19 दिसम्बर को प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया। लेकिन पुलिस ने ना तो मुकदमा दर्ज किया और ना ही किसी प्रकार की कानूनी कार्रवाई की। परिवाद वापस लेने के लिए दबाव बनाया जा रहा है। अत: शीघ्र मामले की निष्पक्ष जांच कर कार्रवाई की जाए।

विवाहिता की मौत मामले की जांच में जुटी पुलिस

हनुमानगढ़. विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत मामले की जांच में पुलिस जुटी हुई है। हनुमानगढ़ डीएसपी मिनाक्षी मामले की जांच कर रही हैं। महिला थाना पुलिस ने गुरुवार को पीहर पक्ष की रिपोर्ट पर मृतका के पति सहित कई जनों पर आत्महत्या दुष्प्रेरण का मामला दर्ज किया था। पुलिस ने जिला अस्पताल में मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवा कर शव पीहर पक्ष को सौंप था। पुलिस के अनुसार चंदनाराम (45) पुत्र भिखाराम सांसी निवासी चौहटन जिला बाड़मेर ने लिखित रिपोर्ट दी कि उसकी पुत्री ज्योति (25) की शादी 11 मार्च 2019 को मोहन लाल पुत्र राजूराम सांसी निवासी 100 फीट रोड सुरेशिया, जंक्शन से हुई थी। शादी में दान-दहेज दिया। ससुराल पक्ष के लोग उससे संतुष्ट नहीं हुए। ज्योति को और दहेज लाने की मांग को लेकर परेशान करते रहे। ज्योति ने 24 दिसम्बर की शाम को फोन पर बताया कि पति मोहन लाल, सास लक्ष्मी देवी, ससुर राजूराम व देवर रामलाल ने उससे मारपीट की और जान से मारने की नीयत से गला घोंट दिया। बड़ी मुश्किल से बच पाई। अगर वे उसे नहीं लेकर गए तो आज रात को यह लोग उसे मार देंगे। चंदनाराम के अनुसार उसने दोबारा अपनी बेटी को कॉल की तो ससुराल पक्ष के लोगों ने उससे फोन छिन लिया और बात नहीं करने दी। शाम करीब सात बजे उसके बड़े जंवाई राजूराम निवासी बालोतरा ने फोन कर बताया कि ज्योति को उसके ससुराल पक्ष के लोगों ने मार दिया है। वे हनुमानगढ़ पहुंचे तो ज्योति मृत मिली। ससुराल पक्ष के लोगों ने उन्हें धमकी दी कि वे यहां से चले जाए अन्यथा जान से मार देंगे। आरोप है कि दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर ससुराल पक्ष के लोगों ने ज्योति की हत्या कर दी। पुलिस आरोपों की जांच में जुटी हुई है।

Hindi News / News Bulletin / नाबालिग से छेड़छाड़, डर के स्कूल जाना किया बंद, नोहर पुलिस ने नहीं की कार्रवाई तो एसपी से कार्रवाई की गुहार

ट्रेंडिंग वीडियो