74 एमपी, 4 भामाशाह
जानकारी के अनुसार जिले के 74 राजकीय विद्यालयों में आईसीटी लैब निर्माण के लिए 25 प्रतिशत राशि चूरू सांसद राहुल कस्वां ने मंजूर की। यह लैब उनके संसदीय क्षेत्र में शामिल भादरा व नोहर विस क्षेत्र स्थित विद्यालयों में स्थापित होनी है। इसके अलावा चार विद्यालयों में लैब निर्माण के लिए भामाशाहों ने 25 प्रतिशत राशि दी है। इस संबंध में शेष 75 प्रतिशत राशि के लिए सभी 78 स्कूलों के प्रस्ताव बनाकर समसा की ओर से मुख्यालय को भेजे जा चुके हैं, महीनों से मंजूरी की प्रतीक्षा है।
29 में फर्म के अनुदेशक
जिले के सरकारी विद्यालयों में वर्तमान में कुल 247 आईसीटी लैब क्रियाशील है। इनमें से 29 विद्यालयों की लैब में अनुबंधित फर्म के कम्प्यूटर अनुदेशक कार्यरत हैं। जबकि शेष विद्यालयों में सरकारी कम्प्यूटर अनुदेशक ही काम कर रहे हैं।
शैक्षणिक भ्रमण
हनुमानगढ़. जंक्शन स्थित राजकीय कन्या कॉलेज की छात्राओं ने राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर के दूसरे दिन गंगमूल डेयरी प्लांट का भ्रमण किया। कार्यक्रम अधिकारी डॉ. राधाकुमारी के नेतृत्व में छात्राओं ने दूध संग्रहण, पैकैजिंग, वितरण आदि के संबंध में जानकारी हासिल की। प्रबंध निदेशक उग्रसेन सहारण ने छात्राओं को पशुपालकों व आमजन के हित के परिप्रेक्ष्य में प्लांट की उपयोगिता बताई। इस दौरान प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें विजेता रही छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। डेयरी प्रबंधन ने कार्यक्रम अधिकारी डॉ. राधा कुमारी, सहायक आचार्य डॉ. गजेन्द्र वर्मा, कालीचरण आदि को स्मृति चिह्न भेंट किए।