बैठक में नोहर विधायक अमित चाचाण ने जिले में चिट्टा सहित अन्य नशीले पदार्थों की हो रही बिक्री का मुद्दा उठाया। साथ ही कहा कि नशे के कारण अन्य अपराध भी बढ़ रहे हैं। प्रभारी मंत्री कल्ला ने कहा कि समय रहते यदि सभी नहीं सुधरे और नशे की रोकथाम को प्रयास नहीं हुए तो उड़ता पंजाब की तरह उड़ता हनुमानगढ़ बनते देर नहीं लगेगी। उन्होंने थानों में नशे की रोकथाम को लेकर संतोषजनक कार्य नहीं करने वालों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई करने की बात कही। आगे मंत्री ने कहा कि जिन थाना क्षेत्रों में नशे के खिलाफ और विभिन्न अपराधों के खिलाफ कार्रवाई नहीं हो रही है वहां के थानाधिकारी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें तत्काल हटाया जाएगा।
संगरिया विधायक गुरदीप सिंह शाहपीनी ने भी नहरी पानी का मुद्दा रखते हुए मुख्य अभियंता को इस मामले में घेरा। उन्होंने मुख्य अभियंता से कहा कि दो बातें आप मत करो। जब सिंचाई रेग्यूलेशन लागू नहीं कर रहे हैं तो फिर बीबीएमबी से पानी मत लो। चीफ इंजीनियर ने कहा कि यदि हम पानी नहीं लेंगे तो इसका उपयोग पंजाब व हरियाणा कर लेगा। इसलिए बिना स्वीकृत सिंचाई बारी के नहरों में अधिकतम पानी चला रहे हैं। बैठक में जनप्रतिनिधियों ने आपणी योजना के अधिकारियों के बैठक में नहीं पहुंचने की शिकायत की। इस पर एक अधिकारी की आवाज आई कि, अब ऐसा नहीं है। अधिकारी बैठक में अब आने लगे हैं। आज भी एसई बैठक में मौजूद हैं।