scriptजानिए…हनुमानगढ़ गंगमूल डेयरी में क्यों गर्माई राजनीति, चेयरमैन सहित संचालन मंडल सदस्यों ने किस कारण से जोनल बैठक का किया बहिष्कार | Know... why politics heats up in Hanumangarh Gangmool Dairy, for what | Patrika News
हनुमानगढ़

जानिए…हनुमानगढ़ गंगमूल डेयरी में क्यों गर्माई राजनीति, चेयरमैन सहित संचालन मंडल सदस्यों ने किस कारण से जोनल बैठक का किया बहिष्कार

https://www.patrika.com/hanumangarh-news/
हनुमानगढ़. गंगमूल डेयरी की ओर से गुरुवार को पल्लू में जोनल बैठक का आयोजन किया गया। प्रबंध संचालक पीके गोयल ने दुग्ध समिति सदस्यों से कहा कि सभी अपनी समस्याएं बैठक में रख सकते हैं। समस्याओं का तत्काल समाधान किया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्राइवेट डेयरी मौका परस्त होती है।
 

हनुमानगढ़Aug 12, 2021 / 07:42 pm

Purushottam Jha

जानिए...हनुमानगढ़ गंगमूल डेयरी में क्यों गर्माई राजनीति, चेयरमैन सहित संचालन मंडल सदस्यों ने किस कारण से जोनल बैठक का किया बहिष्कार

जानिए…हनुमानगढ़ गंगमूल डेयरी में क्यों गर्माई राजनीति, चेयरमैन सहित संचालन मंडल सदस्यों ने किस कारण से जोनल बैठक का किया बहिष्कार

जानिए…हनुमानगढ़ गंगमूल डेयरी में क्यों गर्माई राजनीति, चेयरमैन सहित संचालन मंडल सदस्यों ने किस कारण से जोनल बैठक का किया बहिष्कार
-चेयरमैन की गैर मौजूदगी में संपन्न हुई श्रीगंगानगर जिला दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लिमिटेड हनुमानगढ़, गंगमूल डेयरी की जोनल बैठक
हनुमानगढ़. गंगमूल डेयरी की ओर से गुरुवार को पल्लू में जोनल बैठक का आयोजन किया गया। प्रबंध संचालक पीके गोयल ने दुग्ध समिति सदस्यों से कहा कि सभी अपनी समस्याएं बैठक में रख सकते हैं। समस्याओं का तत्काल समाधान किया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्राइवेट डेयरी मौका परस्त होती है। जबकि गंगमूल डेयरी सरकारी डेयरी है। गोयल ने कहा कि जितना दूध गंगमूल डेयरी को आएगा, उतना ही संघ तरक्की करेगा। पीएंडआई प्रभारी बलवंत राय, अतिरिक्त निजी सचिव मोहनलाल मोठसरा, स्ट्रा डेंसिफिकेशन प्लांट प्रभारी हरीराम व हनुमानराम बेनीवाल आदि मौजूद रहे। वहीं गत जोनल बैठक में दूध की क्रय दरें बढ़ाने पर सहमति बनने के बाद भी इसे लागू नहीं करने पर गंगमूल डेयरी संचालन मंडल सदस्यों व चेयरमैन ने जोनल बैठक का बहिष्कार करते हुए इसमें शामिल नहीं होने का निर्णय लिया। चेयरमैन राजेंद्र सिंह मोर ने बताया कि पूर्व में संपन्न जोनल बैठक में कुछ निर्णय लिए गए थे। मगर उन्हें लागू नहीं किया गया। यदि प्रबंधन समिति हित में निर्णय को लागू नहीं करेगा तो बैठक में शामिल होने का औचित्य ही क्या है। संचालन मंडल सदस्य शंकर कलवानियां ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि श्रीगंगानगर जिले के तीन अवशीतन केंद्रों पर जोनल मीटिंग का आयोजन पूर्व में किया गया था। इसमें प्रबंधन द्वारा चेयरमैन के माध्यम से करवाई गई घोषणाओं पर अमल नहीं किया गया। इस वजह से संचालन मंडल सदस्यों की ओर से इस बैठक का बहिष्कार किया गया है। इस बारे में डेयरी एमडी पीके गोयल ने बताया कि अभी सभी जोनल बैठकें नहीं हुई है। चार बैठक ही अभी तक संपन्न हुई है। तीन बैठक और होनी है। सभी बैठकों में रखे गए मुद्दों पर विचार करने के बाद ही किसी निर्णय को लागू किया जाएगा। एमडी ने बताया कि गुरुवार को पल्लू में संपन्न हुई जोनल बैठक में चेयरमैन व संचालन मंडल का कोई सदस्य शामिल नहीं हुआ। इस बारे में चेयरमैन साहब से बात भी हुई थी। लेकिन बैठक बहिष्कार जैसी बात उन्होंने नहीं बताई। उन्होंने बैठक में शामिल नहीं होने का कोई और कारण बताया था।

Hindi News / Hanumangarh / जानिए…हनुमानगढ़ गंगमूल डेयरी में क्यों गर्माई राजनीति, चेयरमैन सहित संचालन मंडल सदस्यों ने किस कारण से जोनल बैठक का किया बहिष्कार

ट्रेंडिंग वीडियो