जिले में करीब 13 लोगों ने वैक्सीन के लिए रजिस्ट्रशन करवाया है। इनमें से वैक्सीन की पहली डोज 7 लाख 18 हजार लोगों को लग चुकी है। इनमें से 2 लाख 35 हजार लोगों ने ही दूसरी डोज लगवाई है। 60 वर्ष से अधिक आयु के 71839 जनों ने वैक्सीन की दोनों डोज लगवाई है। 45 से 60 वर्ष तक की उम्र के 85869 जने वैक्सीन की दोनों डोज लगवा चुके हैं। जबकि 18 से 44 वर्ष के 64761 लोगों के वैक्सीन की दोनों डोज लगाई जा चुकी है। इसी तरह 6 हजार के करीब स्वास्थय कर्मी व 7 हजार के करीब फ्रंट लाइन कर्मी को दोनों डोज लग चुकी है।
जिले में ऐसे इलाकों में वैक्सीनेशन की संख्या बढ़ाई जा रही है। जहां कोरोना वायरस की प्रथम व द्वितीय लहर में सर्वाधिक रोगी सामने आए थे। हनुमानगढ़ शहर में कोरोना वायरस की पहली लहर में गुरुसर, पुलिस कॉलोनी, धानमंडी व नई आबादी में सर्वाधिक रोगी सामने आए थे। भादरा ब्लॉक के अजीतपुरा, पीलीबंगा में वार्ड 15, 16, 19 व 21 में सर्वाधिक कोरोना वायरस के रोगी संक्रमित हुए थे। इसके अलावा संगरिया के वार्ड 3, 15, 19 व मानकसर में सबसे Óयादा रोगी सामने आए थे। स्वास्थ्य विभाग ऐसे इलाकों में कैंप लगाकर वैक्सीन लगवा रहा है।
हनुमानगढ़ ब्लॉक में नई आबादी की गली नंबर आठ व 16, सतीपुरा, ग्राम पंचायत कोहला, रोंडावाली, धानमंडी में सबसे अधिक कोरोना वायरस के पॉजिटिव रोगी मिले थे। भादरा ब्लॉक में छानीबड़ी, डूंगराना, गांधीबड़ी, जिगासरी छोटी, नुआ, अजीतपुरा, घेअु, भानगढ़, मुंदडिया बड़ा में रोगी मिले थे। रावतसर ब्लॉक में नैयासर, बुधवालिया, 29 डीडब्ल्यूडी, भैरूसरी, सरदारपुरा, गंधेली में रोगी मिले थे। नोहर ब्लॉक में धानसिया, परलीका, फेफाना, थालड़का, गोगामेड़ी में सर्वाधिक रोगी संक्रमित हुए थे। पीलीबंगा ब्लॉक में डबलीबास पेमा, चुगता, लखासर, कमाना व शहरी क्षेत्र के प्रत्येक वार्ड में सर्वाधिक रोगी मिले थे। टिब्बी ब्लॉक में खाराखेड़ा, मसानी, डबलीकलां, सिलवाला खुर्द व सालीवाली और संगरिया ब्लॉक में मानकसर, बोलावाली, नगराना, शहरी क्षेत्र में वार्ड संख्या 3, 4, 18 व 20 में सर्वाधिक रोगी सामने आए थे। इन सभी इलाकों में कैम्प लगाए जा रहे है और स्वास्थय विभाग की ओर से सर्वे भी करवाया जा रहा है।
*****************************