scriptगणगौर फेस्टिवल में जीवंत हो उठी गौरवमयी राजस्थानी संस्कृति | Gangaur Festival | Patrika News
हनुमानगढ़

गणगौर फेस्टिवल में जीवंत हो उठी गौरवमयी राजस्थानी संस्कृति

-राजस्थान पत्रिका व माहेश्वरी महिला मंडल का संयुक्त आयोजन

हनुमानगढ़Mar 27, 2022 / 10:41 pm

Manoj

गणगौर फेस्टिवल में जीवंत हो उठी गौरवमयी राजस्थानी संस्कृति

गणगौर फेस्टिवल में जीवंत हो उठी गौरवमयी राजस्थानी संस्कृति

नोहर. राजस्थान पत्रिका व माहेश्वरी महिला मंडल के संयुक्त तत्वावधान में गणगौर फेस्टिवल का आयोजन यहां थिरानी चैरिटी ट्रस्ट धर्मशाला में हर्षोल्लास के साथ हुआ। कार्यक्रम में महिलाओं की ओर से पारम्परिक गीतों पर दी गई प्रस्तुतियों से राजस्थान की गौरवमयी संस्कृति जीवंत हो उठी। इस दौरान आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में महिलाओं ने उत्साह के साथ भाग लिया। कार्यक्रम की शुरूआत गणगौर व ईसर की पूजा के साथ हुई। इसके बाद महिलाओं ने राजस्थानी व पारम्परिक लोक गीतों पर मोहक नृत्य किया। महिलाओं की साज-सज्जा से जुड़ी प्रतियोगिता मैं सुंदर हूं… में अनुजा नाढाणी प्रथम व पायल करवा द्वितीय स्थान पर रहीं। वहीं म्यूजिकल चेयर में पूजा लखोटिया प्रथम व नेहा गिलड़ा द्वितीय स्थान पर रहीं। कार्यक्रम में हाउजी हाउसफुल में बिंदु चांडक, पिंकी बागड़ी, सुमन पेड़ीवाल व पूजा लखोटिया ने जीता।
कार्यक्रम में माहेश्वरी महिला मंडल की अध्यक्ष उमा बागड़ी व शिक्षाविद शशि माहेश्वरी ने गणगौर फेस्टिवल की उपयोगिता व सांस्कृतिक महत्व पर विचार रखे। उन्होंने राजस्थान पत्रिका के सामाजिक सरोकारों की सराहना करते हुए इसमें प्रकाशित हो रहे महिला प्रगति से संबंधित पठनीय सामग्री को अतुलनीय करार दिया। उन्होंने पत्रिका शी न्यूज, संडे गेस्ट एडिटर, बुधवार का परिवार परिशिष्ठ की सामग्री को बहुपयोगी बताया। पत्रिका संवाददाता कन्हैया कंदोई ने गणगौर फेस्टिवल के सहयोगियों का आभार जताते हुए पत्रिका टीवी, डिजिटल, प्रिंट व एफएम तड़का के माध्यम से आधी आबादी को आगे लाने के लिए चलाए जा रहे अभियान की विस्तार से जानकारी दी। कार्यक्रम में निर्मला थीरानी, मंजू चांडक, माया लखोटिया, संगीता सोनी, अरुणा राठी, अनीता पेड़ीवाल, श्वेता नढाणी, अंजू करवा, लक्ष्मी कलानी, कृष्णा कलानी, विजयलक्ष्मी मोहता, मंजू लखोटिया, सीमा नेवर, इंदु पचीसिया, विनीता बागड़ी, कविता गिलड़ा, गायत्री सोनी, परमेश्वरी कोठारी, कमला कोठारी, उषा थीरानी, इंदिरा ढूढानी, लक्ष्मी ढूढानी, उपासना ढूढानी, इंद्रमणि पेड़ीवाल, दुर्गा कलानी, किरण कलानी, संपत कलानी, विद्या राठी, गायत्री बागड़ी, सपना करवा, सोनू चांडक, पिंकी बागड़ी, नेहा गिलड़ा, मल्लिका करवा, ममता सोनी, विनीत ढूढानी, लता झंवर, वर्षा झंवर, ममता सोनी, मंजू मोहता, लविषा थिरानी, अभिराज बागड़ी, युक्ता करवा, सौम्या करवा आदि शामिल रहीं। कार्यक्रम में महिलाओं व बच्चों ने फलूदा रबड़ी व गोलगप्पों स्टॉल्स का लुत्फ उठाया।
पत्रिका सुनो, देखो व पढ़ो हर प्लेटफॉर्म पर आगे
नोहर. यहां गणगौर फेस्टिवल में शामिल महिलाओं ने पत्रिका समूह के पत्रिका टीवी, राजस्थान पत्रिका, पत्रिका डिजिटल व एफएम तड़का पर महिलाओं के लिए प्रसारित किए जा रहे विशेष श्रंखलाबद्ध कार्यक्रमों की सराहना की। उन्होंने बताया कि राजस्थान पत्रिका में संडे गेस्ट एडिटर में महिलाओं की ओर से किए जा रहे चुनौती पूर्ण कार्यों की पेशकश प्रेरणादायी होती है। फ्रंट पेज से लेकर अंतिम पेज तक शी न्यूज में महिलाओं के जज्बे को आमजन के सामने लाने की शुरूआत ओर कहीं नहीं की जा रही। कार्यक्रम में शामिल महिलाओं ने बताया कि बुधवारिय परिवार परिशिष्ठ तो आज भी महिलाएं सहेजकर रखती हैं। उन्होंने पत्रिका ग्रुप की ओर से महिलाओं को आगे बढ़ाने के लिए शुरू किए गए प्रयासों की प्रशंषा की।

Hindi News / Hanumangarh / गणगौर फेस्टिवल में जीवंत हो उठी गौरवमयी राजस्थानी संस्कृति

ट्रेंडिंग वीडियो