भाजपा के अनवर कुरैसी को पटखनी दी
जानकारी के मुताबिक कांग्रेस की मुस्कान बानो ने भाजपा के अनवर कुरैसी को पटखनी दी है। दरअसल, भादरा नगरपालिका अध्यक्ष को लेकर काफी समय से खींचतान चल रही थी। आखिरकार आज हुई वोटिंग के बाद परिणाम कांग्रेस के पक्ष में आया। इसके बाद कांग्रेस नेताओं व कार्यकर्ताओं ने ढोल नगाड़े बजाकर खुशियां मनाई। इस परिणाम में कांग्रेस प्रत्याशी मुस्कान को 23 वोट मिले, जबकि भाजपा प्रत्याशी अनवर कुरैशी को 17 वोट मिले हैं।
दादा-दादी के बाद पोती बनी पालिका अध्यक्ष
उल्लेखनीय है कि भादरा नगर पालिका अध्यक्ष पद पर बुधवार को हुए उपचुनाव में कांग्रेस की प्रत्याशी मुस्कान बानो ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी भाजपा प्रत्याशी व चाचा अनवर कुरेशी को 6 वोटों से पराजित किया है। पालिका अध्यक्ष के उपचुनाव में कांग्रेस की मुस्कान बानो अपने दादा-दादी के बाद पालिका अध्यक्ष निर्वाचित घोषित हुई हैं।
इस अवसर पर पूर्व पालिका अध्यक्ष के पुत्र रफीक कुरैशी के समर्थकों ने पंचायत समिति के निकट बैरीकेटिंग के सामने जमकर पटाखे जलाकर आतिशबाजी की और गुलाल खेलते हुए जमकर खुशी मनाई। निर्वाचन अधिकारी ने निर्वाचित पालिका अध्यक्ष मुस्कान बानो को शपथ दिलाई। मुस्कान बानो को 40 में से 23 मत प्राप्त हुए, वहीं अनवर कुरैशी को 17 मत मिले।