scriptराजस्थान में यहां फार्म हाउस पर हो रहा था यह प्रतिबंधित काम, पंजाब व हरियाणा से आए थे कुत्ते लेकर | Police Caught 81 People Gambling By Fighting With Banned Breed Dogs In Hanumangarh Farm House | Patrika News
हनुमानगढ़

राजस्थान में यहां फार्म हाउस पर हो रहा था यह प्रतिबंधित काम, पंजाब व हरियाणा से आए थे कुत्ते लेकर

Gambling By Fighting With Banned Breed Dogs: राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले में प्रतिबंधित नस्ल के कुत्तों की लड़ाई करवा-करवा कर उन पर जुआ खेलने का मामला पकड़ में आया है। इतनी बड़ी तादाद में आरोपियों की गिरफ्तारी तथा कुत्तों की कस्टडी के चलते टाउन थाने में मेला सा लग गया।

हनुमानगढ़Dec 21, 2024 / 02:30 pm

Akshita Deora

illegal Work In Hanumangarh Rajasthan: प्रतिबंधित नस्ल के कुत्तों की लड़ाई करवा-करवा कर उन पर जुआ खेलने का मामला पकड़ में आया है। टाउन थाना पुलिस ने शुक्रवार को गांव गाहडू रोही फार्म हाउस पर कुत्तों की लड़ाई पर दाव खेलने के मामले में 81 जनों को पशु क्रूरता अधिनियम आदि में गिरफ्तार किया तथा 15 वाहन जब्त किए। मौके से 19 कुत्तों को भी छुड़ाया जो विदेशी नस्ल के हैं। इतनी बड़ी तादाद में आरोपियों की गिरफ्तारी तथा कुत्तों की कस्टडी के चलते टाउन थाने में मेला सा लग गया। दिन भर यह मामला चर्चा का विषय बना रहा।
जिला पुलिस अधीक्षक अरशद अली को गुरुवार रात मुखबिर से सूचना मिली थी कि टाउन थाना क्षेत्र स्थित फार्म हाउस में पंजाब, हरियाणा, श्रीगंगानगर आदि जगहों से कई लोग आए हुए हैं जो प्रतिबंधित नस्ल के कुत्तों की आपस में लड़ाई करवा कर उनकी जीत-हार पर दाव लगाएंगे।
एसपी ने सूचना की तस्दीक करवा कर गाहडू रोही स्थित फार्म हाउस पर कार्यवाही के लिए डीएसपी संगरिया करण सिंह, टाउन थाना प्रभारी मोनिका बिश्नोई व जंक्शन थाना प्रभारी सतपाल बिश्नोई को कार्यवाही का निर्देश दिया। टाउन थाने की पुलिस टीम ने शुक्रवार सुबह फार्म हाउस पर दबिश दी तो वहां कुत्तों की लड़ाई करवा कर उन पर दाव लगाते कई जने मिले। पुलिस ने मौके से 81 लोगों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ 11 (ढ) पशु क्रूरता निवारण अधिनियम 1960 तथा धारा 3/4 आरपीजीओ में मामला दर्ज किया।
यह भी पढ़ें

4 बच्चों की मां को 30 साल के ड्राइवर से हो गया प्यार, लिव-इन में रहने पर ससुराल वालों ने पीटा तो पहुंच गई थाने

अमेरिकन व पाकिस्तानी बुली

पुलिस ने मौके से 15 गाडिय़ां जब्त की। लड़ाई के लिए लाए गए प्रतिबंधित नस्ल पाकिस्तानी बुली व अमेरिकन बुली सहित कुल 19 कुत्तों को बरामद किया। उनमें से कुछ कुत्ते लड़ाई के कारण जख्मी हो गए थे। पुलिस आरोपियों से डॉग फाइट में अन्य की संलिप्तता आदि को लेकर पूछताछ तथा पड़ताल में जुटी हुई है।

बना रखा बुल्ली ग्रुप

पुलिस के अनुसार कुत्तों की लड़ाई कराने वालों ने सोशल मीडिया पर बुल्ली गु्रप बना रखा है जिसमें करीब 250 मेम्बर जुड़े हुए हैं। यह लोग गु्रप के माध्यम से अलग-अलग स्थानों पर थोड़े समय के अन्तराल के बाद डॉग फाइट का आयोजन करते हैं।
यह भी पढ़ें

इंस्टाग्राम पर ज्यादा स्टोरी डालता है इसलिए 5-7 बार घोंप दिए चाक़ू, राजस्थान से आया Crime का अजीबों-गरीब मामला

थाने में लगा मेला

प्रकरण में 81 जनों की गिरफ्तारी से थाने में मेला सा लग गया। स्थिति यह हो गई कि थाने में मैस में भी आरोपियों के लिए दोपहर के भोजन की व्यवस्था नहीं हो सकी। ऐसे में उनके लिए बाजार से भोजन मंगवाना पड़ा।

यह रहे टीम में

कार्रवाई करने वाली पुलिस टीम में डीएसपी संगरिया करण सिंह, टाउन एसएचओ मोनिका बिश्नोई, जंक्शन एसएचओ सतपाल बिश्नोई, एसआई रणवीर सिंह, एसआई ज्योति, एसआई चुंका, एसआई गजेन्द्र सिंह शम्भुदयाल सउनि, प्रताप सिंह एचसी, मनीष कुमार एचसी, कांस्टेबल रोशन, कृष्ण सिंह, गंगाबिशन, रमेश कुमार, सुभाषचन्द्र व जयकिशन शामिल रहे। इसके अलावा जंक्शन थाने के शिवनारायण सउनि, प्रकाश सउनि, एचसी पालाराम, कांस्टेबल सिद्धार्थ, योगेन्द्र, जीतराम, सुभाषचन्द्र, अमरचन्द व जसवीर शामिल रहे।

Hindi News / Hanumangarh / राजस्थान में यहां फार्म हाउस पर हो रहा था यह प्रतिबंधित काम, पंजाब व हरियाणा से आए थे कुत्ते लेकर

ट्रेंडिंग वीडियो