scriptव्यावसायिक शिक्षा केंद्र के लिए चाही गई भूमि पर नगरपरिषद ने लगाया बोर्ड, जिला जाट समाज समिति में रोष | city news | Patrika News
हनुमानगढ़

व्यावसायिक शिक्षा केंद्र के लिए चाही गई भूमि पर नगरपरिषद ने लगाया बोर्ड, जिला जाट समाज समिति में रोष

हनुमानगढ़. जिला मुख्यालय पर जाट कन्या छात्रावास के साथ लगती व्यावसायिक शिक्षा केंद्र के लिए चाही गई भूमि पर नगरपरिषद की ओर से दीवार तोडकऱ बोर्ड लगाने के मामले में जिला जाट समाज समिति ने रविवार को सीएम को ज्ञापन भेजा है।

हनुमानगढ़Oct 27, 2024 / 07:52 pm

Purushottam Jha

व्यावसायिक शिक्षा केंद्र के लिए चाही गई भूमि पर नगरपरिषद ने लगाया बोर्ड, जिला जाट समाज समिति में रोष

व्यावसायिक शिक्षा केंद्र के लिए चाही गई भूमि पर नगरपरिषद ने लगाया बोर्ड, जिला जाट समाज समिति में रोष

हनुमानगढ़. जिला मुख्यालय पर जाट कन्या छात्रावास के साथ लगती व्यावसायिक शिक्षा केंद्र के लिए चाही गई भूमि पर नगरपरिषद की ओर से दीवार तोडकऱ बोर्ड लगाने के मामले में जिला जाट समाज समिति ने रविवार को सीएम को ज्ञापन भेजा है। इसमें बताया है कि जिला जाट समाज समिति की ओर से जिला मुख्यालय पर जाट कन्या छात्रावास का निर्माण सर्व समाज की छात्राओं के आवास के लिए किया जा रहा है। उक्त छात्रावास 1997 से संचालित है। छात्रावास निर्माण के दौरान ही जाट कन्या छात्रवास से चिपती 7821.14 दरगज भूमि छात्राओं के लिए व्यवसायिक शिक्षा केंद्र के लिए चाही गई थी। इसलिए सक्षम स्तर पर फाइल भी लगाई गई। लेकिन अब नगर परिषद की टीम ने उक्त दीवार को तोडऩे की कार्रवाई की है। जिला जाट समाज समिति के अध्यक्ष ने सीएम को ज्ञापन भेजकर उक्त भूमि को निर्धारित नियमों के तहत आवंटित करने की मांग की है। साथ ही नगर परिषद की उक्त कार्रवाई को महिला शिक्षा के विरुद्ध बताया गया है। नगरपरिषद की ओर से की गई कार्रवाई को विधि विरुद्ध बताते हुए उक्त कार्रवाई पर रोक लगाने की मांग की है। जिला जाट समाज समिति के अध्यक्ष जोतराम नोजल ने सीएम को ज्ञापन भेजकर समाज समिति को न्याय दिलाने की गुहार लगाई है। इस पूरे मामले को लेकर नगरपरिषद सभापति सुमित रिणवा का कहना है कि जिला जाट समाज समिति को जाट धर्मशाला और छात्रावास के लिए भूमि आवंटित की गई थी। परंतु इससे चिपती कुछ भूमि को भी समिति अपने नाम करवाना चाह रही है। इसके लिए फाइल भी लगा रखी है। जितनी भूमि नगर परिषद ने दे रखी है वहां पर पूरा निर्माण करवाकर समिति उद्देश्यों को पूर्ण कर सकती है। नगर परिषद की खाली पड़ी भूमि पर कुछ बच्चे खेलने जाते थे, उनको भी समिति के लोग रोकते थे। खिलाडिय़ों की सहूलियत के लिए दीवार को तोड़ा गया है। परिषद की ओर से की गई कार्रवाई नियमानुसार है। जब तक सरकारी भूमि किसी संस्था के नाम नहीं हो जाती, उस पर कोई कब्जा नहीं कर सकता। घटनाक्रम के बाद दोपहर में जिला जाट समिति की बैठक जंक्शन के जाट भवन में हुई। इसमें कपिल सहारण, इंद्रपाल, दयाराम डोटासरा, सुरेंद्र राहड़, रवि चोटिया, विजय सिंह बेनीवाल ने विचार रखे। सभी ने नगर परिषद की उक्त कार्रवाई का विरोध किया। बैठक में सोमवार सुबह दस बजे दोबारा बैठक बुलाकर आगामी निर्णय लेने की बात कही गई। उक्त बैठक जाट भवन में रखी गई है।

Hindi News / Hanumangarh / व्यावसायिक शिक्षा केंद्र के लिए चाही गई भूमि पर नगरपरिषद ने लगाया बोर्ड, जिला जाट समाज समिति में रोष

ट्रेंडिंग वीडियो