गिरदावरी में गोलमाल, खेत में गेहूं-सरसों, पटवारी ने दर्शाई अफीम की खेती
रावतसर. गिरदावरी रिपोर्ट में बड़ा गोलमाल सामने आया है। किसानों ने तो खेतों में गेहूं व सरसों की बिजाई कर रखी है। मगर पटवारी ने गिरदावरी रिपोर्ट में गड़बड़झाला कर सैकड़ों बीघा में अफीम की खेती दर्शा दी। अफीम की खेती संबंधी गिरदावरी रिपोर्ट सामने आने के बाद ना केवल संबंधित क्षेत्र के किसानों में बल्कि पुलिस व प्रशासन में भी हडक़म्प मच गया है।
गिरदावरी में गोलमाल, खेत में गेहूं-सरसों, पटवारी ने दर्शाई अफीम की खेती
– गिरदावरी रिपोर्ट सामने आने के बाद किसानों व प्रशासन में मचा हडक़म्प
– पुलिस प्रशासन जुटा जांच पड़ताल में
रावतसर. गिरदावरी रिपोर्ट में बड़ा गोलमाल सामने आया है। किसानों ने तो खेतों में गेहूं व सरसों की बिजाई कर रखी है। मगर पटवारी ने गिरदावरी रिपोर्ट में गड़बड़झाला कर सैकड़ों बीघा में अफीम की खेती दर्शा दी। अफीम की खेती संबंधी गिरदावरी रिपोर्ट सामने आने के बाद ना केवल संबंधित क्षेत्र के किसानों में बल्कि पुलिस व प्रशासन में भी हडक़म्प मच गया है। जैसे ही शुक्रवार को मामला प्रकाश में आया एसपी विकास सांगवान जांच पड़ताल के लिए रावतसर पहुंच गए। पुलिस व प्रशासन के अधिकारी रावतसर तहसील क्षेत्र की ग्राम पंचायत हरदासवाली के चक 4, 5 व 6 जेबीडी से संबंधित इस मामले की जांच में जुटे हुए हैं।
साठ लीटर हथकढ़ जब्त, दो जने गिरफ्तार
हनुमानगढ़. जंक्शन पुलिस ने दो अलग-अलग कार्रवाई में हथकढ़ शराब जब्त कर दो जनों को गिरफ्तार किया। पुलिस के अनुसार गश्त के दौरान छिन्द्र सिंह पुत्र जसवन्त सिंह निवासी मक्कासर को 50 लीटर हथकढ़ शराब सहित गिरफ्तार किया गया। दूसरी कार्रवाई में जगदीप सिंह पुत्र गुरमेल सिंह निवासी वार्ड 59 सुरेशिया को 10 लीटर हथकढ़ शराब सहित गिरफ्तार किया गया। दोनों के खिलाफ आबकारी अधिनियम में मामले दर्ज किए गए। कार्रवाई करने वाली पुलिस टीम में सउनि शिवनारायण, कांस्टेबल अमरचन्द, जीतराम, बलदेव सिंह तथा दूसरी कार्रवाई में सउनि मांगेराम, कांस्टेबल चेतनराम व शंकरलाल शामिल रहे।
Hindi News / Hanumangarh / गिरदावरी में गोलमाल, खेत में गेहूं-सरसों, पटवारी ने दर्शाई अफीम की खेती