scriptहनुमानगढ़: नहर में गिरी कार, महिला सहित दो जनों के सवार होने की आशंका | Car fell into Indira Gandhi canal in Hanumangarh | Patrika News
हनुमानगढ़

हनुमानगढ़: नहर में गिरी कार, महिला सहित दो जनों के सवार होने की आशंका

इंदिरा गांधी फीडर नहर में शुक्रवार को एक कार नहर में गिर गई। नहर में गिरी कार में एक महिला सहित दो जनों के सवार होने की आशंका है। चार घंटे की मशक्कत के बाद भी देर शाम तक नहर से कार को नहीं निकाला जा सका।

हनुमानगढ़Nov 29, 2024 / 08:52 pm

Kamlesh Sharma

Indira Gandhi Canal
टिब्बी (हनुमानगढ़)। गांव राठीखेड़ा के पास इंदिरा गांधी फीडर नहर में शुक्रवार को एक कार नहर में गिर गई। नहर में गिरी कार में एक महिला सहित दो जनों के सवार होने की आशंका है। चार घंटे की मशक्कत के बाद भी देर शाम तक नहर से कार को नहीं निकाला जा सका। कार को नहर से निकालने के लिए शनिवार सुबह फिर से रेस्क्यू शुरू किया जाएगा।
जानकारी के अनुसार शुक्रवार दोपहर बाद करीब साढ़े तीन बजे एक कार राठीखेड़ा पुल से इंदिरा गांधी फीडर नहर की पटरी पर होकर सूरेवाला-बणी पुल की ओर जा रही थी। जैसे ही कार फीडर की आरडी 631 के आसपास पहुंची थी कि अनियंत्रित होकर नहर में गिर गई। कार के पीछे चल रहे एक बाइक सवार ने नहर में कार गिरते देखी तथा इसकी जानकारी किसानों को दी। लोगों की सूचना पर पुलिस व और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे। एसडीआरएफ टीम ने नहर में कार की तलाश शुरू कर दी।
बड़ी मशक्कत के बाद नहर में कार का पता चला लेकिन घना अंधेरा होने के कारण बाहर नही निकाला जा सका। फिलहाल कार को रस्से से बांधा गया है। कार में एक महिला सहित दो जनों के सवार होने की बात सामने आई है हालांकि अभी तक कार तथा उसमें सवार लोगों की पहचान नही हो पाई है।

Hindi News / Hanumangarh / हनुमानगढ़: नहर में गिरी कार, महिला सहित दो जनों के सवार होने की आशंका

ट्रेंडिंग वीडियो