scriptफिर आया मौसम विभाग का नया अपडेट, जानें आपके शहर में 19 से 26 तक कैसा रहेगा मौसम | weather attack in these 24 districts of mp tomorrow weather update imd new prediction know your city weather from 19 to 26th january jet stream wind in mp cold waves | Patrika News
ग्वालियर

फिर आया मौसम विभाग का नया अपडेट, जानें आपके शहर में 19 से 26 तक कैसा रहेगा मौसम

कोल्ड डे: सर्द हवा चलने से कांपे लोग, अभी और पड़ेगी कड़ाके की ठंड, रात में कोहरे का कोहराम, दिन में सर्द हवा का सितम, धूप भी रहेगी बेअसर…

ग्वालियरJan 18, 2024 / 08:35 am

Sanjana Kumar

weather_big_update_tomorrow_today_in_your_big_cities.jpg

जम्मू कश्मीर से आ रही बर्फीली हवा की वजह से सर्दी का लगातार दूसरे दिन भी सितम जारी रहा। रात में घना कोहरा छाने की वजह से दृश्यता शून्य रही, जबकि दिन में सर्द हवा चलने की वजह से कोल्ड डे रहा। सर्द हवा ने धूप को बेअसर कर दिया। मौसम विभाग ने अगले 2 दिन तक कड़ाके की सर्दी का अलर्ट जारी किया है। रात में घना कोहरा छाएगा। दिन में सर्द हवा चलेगी। इससे दिन व रात का तापमान सामान्य से नीचे रहेगा, जिससे सर्दी की चुभन अधिक रहेगी।

जम्मू कश्मीर में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय नहीं है। इस कारण उत्तरी हवा क्षोभ मंडल तक जा रही है, जिससे वातावरण ठंडा हो गया है, जिसकी वजह से दिन व रात में कड़ाके की सर्दी हो रही है। मंगलवार-बुधवार की रात शहर में घना कोहरा छा गया था। इस कारण सुबह 10 बजे के बाद शहरवासियों को सूर्य दर्शन हुए। गत दिवस की तुलना में अधिकतम तापमान में 2.2 डिग्री सेल्सियस (डिसे) की बढ़ोतरी हुई, लेकिन सीवियर कोल्ड की जगह कोल्ड रहा। अधिकतम तापमान सामान्य से 4.7 डिसे व न्यूनतम तापमान 0.2 डिसे कम रहा।

सीजन के 108 दिन गुजरे, पर शीतलहर नहीं चली
सर्दी में सीजन के 108 दिन बीत गए हैं, लेकिन इस बार शहरवासियों का शीतलहर से सामना नहीं हुआ, क्योंकि न्यूनतम तापमान 5 डिसे से नीचे नहीं आया। कोहरा व बादल छाने की वजह से कोल्ड डे व सीवियर कोल्ड डे का सामना किया है। कड़ाके की सर्दी के 14 दिन शेष बचे है। इन 14 दिनों में रात के तापमान में गिरावट के आसार नहीं दिख रहे हैं।

इस कारण बदला है शहर का मौसम
उत्तर प्रदेश व राजस्थान में चक्रवातीय घेरा बना हुआ है। हवा का रुख उत्तर दिशा से है। इस वजह से कोहरा छा रहा है और न्यूनतम तापमान सामान्य से नीचे पहुंच गया है। दिन व रात में सर्दी हो रही है।

जेट स्ट्रीम विड चल रही है, जिससे सर्दी बढ़ी हुई है। दो दिनों तक रात में कोहरा छाने की संभावना है। न्यूनतम तापमान में आधा से एक डिग्री सेल्सियस की गिरावट भी आ सकती है।

05:30
7.0
08:30
7.8
11:30
11.8
14:30
16.4

Hindi News / Gwalior / फिर आया मौसम विभाग का नया अपडेट, जानें आपके शहर में 19 से 26 तक कैसा रहेगा मौसम

ट्रेंडिंग वीडियो