ये भी पढें – बड़ी खबर : नए साल पर बुजुर्गों को सौगात, मिलेगा घर
इनको मिली रेलवे में नौकरी
पी. सुशीला चान(Sarkari Naukri), पिंकी देेवी, सेनरिक चानू, जमीला बानो, पूनम रानी, रैना यादव, जहांआरा खान, अनुराधा देवी, मनोरमा देवी, श्वेता विश्वकर्मा, अपूर्वा विश्वकर्मा, वैशाली शर्मा, दीपिका शर्मा, पूजा सिंह, प्रीती सुनिला, अमुवी देवी, मंजरी पाण्डे, लालरेमरूआती, रोजलिन्धराल्त, कविता विद्यार्थी, मनमीत कौर, प्रियंका वानखेड़े, रीना कटारिया, मोनिका मलिक, लिली चानू, रेनुका यादव, श्यामा तिडगम, निहारिका सक्सेना, रीना राठौर, प्रीति पटेल, शिवानी सिंह, दीक्षा तिवारी, आर रमगईजोली, एचलाल राउतफैली, रीना खोखर, दिव्या टोपे, सरिता देवी, प्रीति दुबे, बृजनंदनी धुरिया, पूनम, राखी प्रजापति, अनुजा सिंह, करिश्मा यादव, शशिप्रभा चतुर्वेदी, सीमा वर्मा, उपासना सिंह, नीरज राणा, योगिता बोरा, कंचन निधि केरकेट्टा, प्रतिभा आर्य, निरूपमा देवी, सोनिया।खेल के साथ नौकरी कर परिवार का सहारा बनीं
मप्र महिला हॉकी एकेडमी के चीफ कोच परमजीत सिंह ने बताया, एकेडमी में महिला खिलाड़ियों को खेलने के लिए नहीं, बल्कि उनको नौकरी(Sarkari Naukri) दिलाकर आर्थिक रूप से सशक्त भी बनाया जा रहा है। जिन खिलाड़ियों को खेल के दम पर नौकरी मिली है, उनमें से कई काफी गरीब परिवार से हैं। उन्होंने खेल में नाम कमाया, साथ ही कई बड़े सरकारी विभागों में अच्छे पद पर नौकरी हासिल कर अपने परिवार का सहारा बनी हैं। रेलवे में सबसे ज्यादा खिलाड़ियों ने नौकरी हासिल की है। अब वे देश का नाम ही नहीं विभाग का भी नाम रोशन कर रही हैं। अभी तक करीब 78 खिलाड़ियों को नौकरी(Sarkari Naukri) मिल चुकी है, जो एकेडमी के लिए गर्व की बात है।बीना रिफाइनरी: स्वाति, प्रियंका चन्द्रावत, नीलू डांडिया, नवदीप कौर, निलंजली राय
सीआरपीएफ: प्रज्ञा मौर्या, सिद्धि सिंह
खेल विभाग: नेहा रावत, नेहा सिंह, अकांक्षा सिंह, तारिणी कुमारी, विनीता रैकवार
इन्कम टैक्स: करिश्मा सिंह, ज्योति पाल, प्रियंका परिहार, दीपा शर्मा, अदिति महेश्वरी
इंडियन ऑयल: इशिका चौधरी, बिचु देवी, सुमन देवी
एमपी पुलिस: साधना सेंगर
पीईटी: सीमा गौर, गायत्री शर्मा