Mobile phone consumer: पोर्टेबिलिटी अनुरोध की संख्या बढ़ने और ट्राइ के सख्त कानून होने के कारण मध्यप्रदेश में मोबाइल फोन के आठ लाख 22 हजार 233 उपभोक्ता कम हो गए हैं। सितंबर में मध्यप्रदेश में मोबाइल फोन के आठ करोड़ 13 लाख 193 उपभोक्ता थो, जो अक्टूबर में घट कर 7 करोड़ 93 लाख 13 हजार 960 रह गए।
यह खुलासा टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (ट्राइ) की ओर से जारी नवीनतम आंकड़ों से हुआ है। टेली डेंसिटी के मामले में इस बार मध्यप्रदेश तीसरे पायदान पर है। मध्यप्रदेश की टेली डेंसिटी 68.31 है, जबकि दिल्ली की 119.39 है। खास बात है कि जियो ने इस सितंबर के मुकाबले अक्टूबर में आठ लाख 22 हजार 233 उपभोक्ता गंवाए हैं।
मध्यप्रदेश में 100 लोगों पर सिर्फ 68 फोन कनेक्शन
ट्राई की रिपोर्ट के मुताबिक, मध्यप्रदेश सर्किल का टेली डेंसिटी सिर्फ 68.31 फीसदी है। मतलब यह है कि मध्यप्रदेश में 100 लोगों पर सिर्फ 68 कनेक्शन है। यह देश में काफी कम है। वहीं, उत्तर प्रदेश में 100 लोगों पर 65, ओडिशा में 77 व पश्चिम बंगाल में 80 कनेक्शन है। टेली डेंसिटी के मामले में प्रदेश सर्किल में एक बड़ा तबका संचार सुविधाओं से अब भी दूर है।