लाडली बहना योजना से क्यों कट रहे नाम
विधानसभा चुनाव से पहले लाड़ली बहना योजना में रजिस्ट्रेशन किए गए थे। इस योजना का लाभ उन महिलाओं को दिया गया, जिनके परिवार की आय 2.50 लाख रुपए से अधिक नहीं है।आधार की वजह से भी लिस्ट से बाहर हुई कई बहनें
शहर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में आधार कार्ड बनाने के लिए कैंप लगाए गए थे। आधार के फॉर्म में जन्म तिथि अनिवार्य है, लेकिन जब ऑनलाइन आवेदन किया गया तो ऑपरेटर ने जन्म तिथि एक समान लिख दी। एक जनवरी की तारीख लिखी गई।413 ने स्वैच्छा से नाम वापस लिया
413 महिलाओं को स्वेच्छा से योजना का लाभ छोड़ना बताया गया है। अब ये महिलाएं शिकायत कर रही हैं कि उन्होंने कहीं भी आवेदन नहीं किया, फिर कैसे नाम हट गया है। फिर से योजना के लाभ के लिए सीएम हेल्पलाइन में शिकायत दर्ज की है।ये भी पढ़ें: खुशखबरी, लाडली बहनों के लिए सप्लीमेंट्री बजट में मिला पैसा, नए साल में मिल सकता है तोहफा ये भी पढ़ें: MP Weather Alert: 15 से ज्यादा जिलों के लिए IMD का ट्रिपल अलर्ट, 24 घंटे बाद कहर ढाएगी सर्दी