scriptमहाराष्ट्र सांसद की पत्नी को एमपी में मिली धमकी, Whatsapp कॉल कर किया गया परेशान | Threat call to maharashtra mp wife in gwalior | Patrika News
ग्वालियर

महाराष्ट्र सांसद की पत्नी को एमपी में मिली धमकी, Whatsapp कॉल कर किया गया परेशान

Threat call : महाराष्ट्र की अकोला लोकसभा सीट से भाजपा सांसद अनूप धोत्रे की पत्नी को ग्वालियर में कॉल पर मिली धमकी। ग्वालियर के घाटगे उच्च शिक्षा समिति की अध्यक्ष है समीक्षा।

ग्वालियरNov 06, 2024 / 06:58 pm

Akash Dewani

Threat call to maharastra mp wife
Threat call : मध्य प्रदेश के ग्वालियर से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां घाटगे उच्च शिक्षा समिति की अध्यक्ष एवं महाराष्ट्र के अकोला से सांसद अनूप धोत्रे की पत्नी समीक्षा को व्हाट्सऐप पर कॉल कर धमकी दी गई है। धमकी देने वाला सरफिरा व्यक्ति उन्ही की समिति का पूर्व कर्मचारी है जिसका नाम हिमांशु मोरे है। समीक्षा ने माधवगंज पुलिस थाने में इसकी शिकायत की है।

ये है पूरा मामला

दरअसल, कुछ साल पहले समिति से एक कर्मचारी हिमांशु मोरे ने 6 लाख रूपए का लोन लिया था। लोन लेने के बाद हिमांशु उसकी किश्ते चुका नहीं पा रहा था। जब समिति ने लोन वापस करने के लिए हिमांशु को कॉल किया तो वह बात को घुमाने लगा। ऐसे में एक दिन जब काम देखने के लिए समीक्षा महाराष्ट्र से ग्वालियर वापस आई तो उन्होंने हिमांशु को कॉल कर लोन का बकाया तत्काल जमा करने के लिए कहा।
यह भी पढ़े – ISIS आतंकी की सुरक्षा में बड़ी चूक, जेल के अंदर हुआ जानलेवा हमला, जानें पूरा मामला

इसी के बाद से समीक्षा को धमकी भरे फोन आना शुरू हो गए। पहले तो समीक्षा ने इन धमकियों को हल्के में लिया लेकिन फिर सरफिरे व्यक्ति ने व्हाट्सऐप कॉल करना शुरू कर दिया। व्यक्ति कॉल कर धमकी देता था कि वह समीक्षा का सब कुछ बर्बाद कर देगा और उसका सब कुछ छीन लेगा। ऐसे में जब समीक्षा ने नंबर चेक किया तो उन्हें वह नंबर हिमांशु मोरे क दिखा। इस पर वह माधौगंज थाना पहुंची और मामले की शिकायत की। पुलिस ने उनकी शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है

Hindi News / Gwalior / महाराष्ट्र सांसद की पत्नी को एमपी में मिली धमकी, Whatsapp कॉल कर किया गया परेशान

ट्रेंडिंग वीडियो