ये है पूरा मामला
दरअसल, कुछ साल पहले समिति से एक कर्मचारी हिमांशु मोरे ने 6 लाख रूपए का लोन लिया था। लोन लेने के बाद हिमांशु उसकी किश्ते चुका नहीं पा रहा था। जब समिति ने लोन वापस करने के लिए हिमांशु को कॉल किया तो वह बात को घुमाने लगा। ऐसे में एक दिन जब काम देखने के लिए समीक्षा महाराष्ट्र से ग्वालियर वापस आई तो उन्होंने हिमांशु को कॉल कर लोन का बकाया तत्काल जमा करने के लिए कहा। यह भी पढ़े – ISIS आतंकी की सुरक्षा में बड़ी चूक, जेल के अंदर हुआ जानलेवा हमला, जानें पूरा मामला इसी के बाद से समीक्षा को धमकी भरे फोन आना शुरू हो गए। पहले तो समीक्षा ने इन धमकियों को हल्के में लिया लेकिन फिर सरफिरे व्यक्ति ने व्हाट्सऐप कॉल करना शुरू कर दिया। व्यक्ति कॉल कर धमकी देता था कि वह समीक्षा का सब कुछ बर्बाद कर देगा और उसका सब कुछ छीन लेगा। ऐसे में जब समीक्षा ने नंबर चेक किया तो उन्हें वह नंबर हिमांशु मोरे क दिखा। इस पर वह माधौगंज थाना पहुंची और मामले की शिकायत की। पुलिस ने उनकी शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है