scriptइस शहर में कुत्तों का आतंक, 24 घंटे में 353 लोगों पर किया अटैक, 1 साल में 76 हजार को काटा | Terror of dogs in gwalior attacked 353 people in 24 hours bitten 76 thousand in 1 year | Patrika News
ग्वालियर

इस शहर में कुत्तों का आतंक, 24 घंटे में 353 लोगों पर किया अटैक, 1 साल में 76 हजार को काटा

बीते 24 घंटों के दौरान ये आवारा कुत्ते जिलेभर में 353 लोगों को काट चुके हैं। जबकि, 1 जनवरी 2023 से 18 दिसंबर 2023 के बीच ही जिलेभर में 76, 462 लोगों को कुत्ते अपना निशाना बना चुके हैं।

ग्वालियरDec 20, 2023 / 08:55 pm

Faiz

news

इस शहर में कुत्तों का आतंक, 24 घंटे में 353 लोगों पर किया अटैक, 1 साल में 76 हजार को काटा

मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले में इन दिनों आवारा कुत्तों के आतंक से लोग परेशान हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार बीते 24 घंटों के दौरान ये आवारा कुत्ते जिलेभर में 353 लोगों को काट चुके हैं। बता दें कि डॉग बाइट का ये आंकड़ा जिले के सरकारी अस्पताल से लिया गया है। कुत्तों के हमले का आलम ये है कि दिसंबर के 18 दिन में ग्वालियर जिले में आवारा कुत्ते 9,165 लोगों पर अटैक कर चुके हैं। इस साल 1 जनवरी 2023 से 18 दिसंबर 2023 के बीच ही जिलेभर में 76,462 लोगों को कुत्ते अपना निशाना बना चुके हैं।


ग्वालियर जिले में आवारा कुत्तों का इस कदर बढ़ा हुआ है कि यहां कई इलाकों में लोगों का घर से बाहर निकलना तक दूभर है। डॉग अटैक के मामलों पर गौर करें तो हर छठे मिनट में यहां एक व्यक्ति कुत्ते के हमले का शिकार हो रहा है। ग्वालियर जिले में 24 घंटे में 353 लोगों पर आवारा कुत्तों ने हमला किया है। ये सब सरकारी अस्पतालों में इलाज कराने पहुंचे हैं। सिर्फ मुरार जिला अस्पताल की बात करें तो इस साल 11 महीनों के भीतर ही कुत्तों के हमलों का शिकार हुए 25 हज़ार मरीज़ ही रेबीज़ का इंजेक्शन लगवा चुके हैं।

 

यह भी पढ़ें- पुलिस है या गुंडा ? व्यापारी से मारपीट और लूट का आरोप, कलेक्ट्रेट घेरने पहुंची गुस्साई भीड़


24 घंटे में चर्चा में रहे ये मामले

– ग्वालियर के गिरवाई इलाके में 11 साल के बच्चे सूरज पर घर के बाहर खेलते वक्त आवारा कुत्ते ने हमला किया।
– 10 साल का बच्चा आयुष टेकनपुर में स्कूल जाते समय कुत्तों के झुंड ने हमला किया।
– शाम 7 बजे ड्यूटी से घर लौट रहे जितेंद्र सिंह को आवारा कुत्तों ने हमला कर दिया।
– रटवाई गांव में खेत पर जा रहे युवक पर कुत्ते ने हमला कर दिया। आज सुबह ये चारों मरीज ग्वालियर के मुरार जिला अस्पताल में इलाज के लिए पहुंचे हैं।


नसबंदी सेंटर बंद

हैरानी की बात तो ये है कि आवारा श्वानों के हमले जिले में लगातार सामने आ रहे हैं, बावजूद इसके जिला प्रशासन का रवैय्या उदासीन है। हालात ये हैं कि ग्वालियर में लगभग तीन महीने से कुत्तों की नसबंदी करने वाले सेंटर बंद हैं। मेडिकल ट्रीटमेंट की बात करें तो आवारा कुत्तों की आबादी कंट्रोल करने पर भी जमीन पर कोई काम नहीं हो रहा है। प्रशासन की इस लापरवाही से इनकी आबादी तेजी से बढ़ रही है।

 

करोड़ों खर्च फिर भी बिगड़ रहे हालात

जिले में आवारा कुत्तों को पकड़ने और उनकी नसबंदी करने पर पांच साल में दो करोड़ रुपए खर्च किए जा चुके हैं। बावजूद इसके शहर में इनकी संख्या और हमले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। जिले में हालात इतने ज्यादा बिगड़ने के सवाल पर अब अब नगर निगम जल्द ही इस समस्या पर लगाम लगाने की बात कह रहा है।

 

यह भी पढ़ें- टाइगर रिजर्व में दो बाघों के शव मिलने से फैली सनसनी, प्रबंधन जता रहा ये आशंका


ग्वालियर में आवारा कुत्तों की स्थिति

– ग्वालियर जिले में 50 हजार से अधिक कुत्ते हैं।
– नगर निगम के पास प्रतिदिन कुत्ते पकड़ने के लिए 15 आवेदन आ रहे हैं।
– 1 एनिमल केयर फाउंडेशन फर्म को आवारा डॉग्स पकड़ने की जिम्मेदारी दी गई है।
– 30 लाख रुपए में डॉग पकड़ने का ठेका दिया गया है।


सड़क पर इन सावधानियों का करें पालन

– सड़क पर आवारा कुत्तों के नजर आने पर उन्हें पत्थर ना मारें।
– कुत्ते को देखकर अचानक से डरकर ना भागें।
– आवारा कुत्ते को कुछ खाते पीते समय भगाने या पत्थर मारने का प्रयास न करें।
– गली या सड़क पर जा रहे कुत्ते से छेड़छाड़ ना करें
– अगर कुत्ते ने काट लिया है तो तत्काल अस्पताल पहुंचे और चिकित्सक से जरूरी उपचार कराएं।

//?feature=oembed

Hindi News/ Gwalior / इस शहर में कुत्तों का आतंक, 24 घंटे में 353 लोगों पर किया अटैक, 1 साल में 76 हजार को काटा

ट्रेंडिंग वीडियो