ग्वालियर के क्रिकेट स्टेडियम (Gwalior International Cricket Stadium) की एक दीवार ढह गई। बताया जा रहा है कि ग्वालियर में भारी बरसात की वजह से स्टेडियम की दीवार टूटी है। इसी के साथ स्टेडियम में पानी भी भर गया है। शंकरपुर स्थित श्रीमंत माधवराव सिंधिया क्रिकेट स्टेडियम के चारों ओर भी पानी भरा है।
यह भी पढ़ें : दो राज्यों को जोड़नेवाले हाईवे पर ट्रैफिक बंद, 960 करोड़ का एशिया का सबसे बड़ा ब्रिज टूटा
स्टेडियम मैनेजमेंट और क्रिकेट अधिकारियों के अनुसार भारी बरसात की वजह से बाउंड्री वॉल गिरी है। इससे बरसात का पानी अंदर भी पहुंच गया है। पानी से स्टेडियम का मैदान और गैलरी जलमग्न हो गई है हालांकि पिच अभी तक सुरक्षित बताई जा रही है। वहां पानी नहीं पहुंचा है।
ग्वालियर में मध्यप्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा 210 करोड़ रुपए में यह भव्य स्टेडियम बनवाया गया है। इस अत्याधुनिक स्टेडियम में 20 हजार दर्शकों के बैठने की क्षमता है। ग्वालियर के इसी स्टेडियम में 6 अक्टूबर को भारत-बांग्लादेश मैच खेला जाना है। ग्वालियर में 14 साल बाद यह पहला अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच होगा लेकिन दीवार टूटने और मैदान में पानी भरने से दिक्कत खडी हो सकती है। इस इंटरनेशनल मैच की तैयारियों को लेकर आज MPCA की बैठक होगी। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भी शाम को मैच की तैयारियों का जायजा लेंगे।