गर्मी का आलम यह था कि अधिकतम तापमान सुबह साढ़े ग्यारह बजे 41.6 डिग्री पर पहुंच गया था। दोपहर के समय करीब सात घंटे से अधिक समय तक पारा 41.0 डिग्री पर ही बना रहा। मौसम विभाग की मानें तो जून माह की शुरूआत में 1 और 2 तारीख को गर्मी का आलम ऐसा ही बना रहेगा। 3 जून से तापमान में थोड़ी कमी आ सकती है। अंचल में कोई सिस्टम सक्रिय नहीं होने से दिन व रात के पारे में 15 डिग्री का अंतर बना हुआ है।
यह भी पढ़ें- जब चूहे का शिकार करने की लालच में चूहेदानी में फंस गया खतरनाक सांप, वीडियो वायरल
देश में 103% बारिश होने का अनुमान
देश में मानसून के इस सीजन में पहले लगाए अनुमान से अधिक बारिश होने की उम्मीद है। मौसम विभाग के महानिदेशक मृत्युंजय महापात्र के अनुसार इस मानसून में औसत की 103 फीसदी बारिश हो सकती है। यानी देश के अधिकांश हिस्सों में अच्छी बारिश होगी। विभाग का पहले अप्रेल में अनुमान था कि देश में सामान्य बारिश होगी, जो औसत का 99% रहेगी। नए अनुमानों से देश में भरपूर कृषि पैदावार व मुद्रास्फीति पर अंकुश लगने की उम्मीद है। विभाग का आकलन है कि खेती को लेकर मानसून पर निर्भर रहने वाले ओडिशा से लेकर गुजरात जैसे राज्यों में औसत की 106% बारिश हो सकती है। मध्य भारत व दक्षिण प्रायद्वीप में सामान्य से अधिक बारिश होने के आसार हैं। पूर्वोत्तर और पश्चिमोत्तर क्षेत्रों में सामान्य बारिश होने की संभावना है।
ये 5 चीजें आपके पाचन तंत्र तो बनाएंगी मजबूत, वीडियो में जानें