ग्वालियर. जैन सेंट्रल हाईस्कूल में एक शिक्षिका द्वारा एक छात्र को आंख में पेन फेंककर मारने का मामला सामने आया है। पेन बाईं आंख में लगने के कारण उसे दिखाई देना बंद हो गया है। छात्र का कसूर इतना था वह कक्षा में साथी से बातचीत कर रहा था। हैरानी ने तो तब हुई जब शिक्षिका ने यह बोला कि उसका निशाना तो तेज है।
परिजनों को पता चला तो उसे इलाज के लिए जेएएच लेकर पहुंचे, लेकिन वहां सही इलाज नहीं मिलने पर परिजनों ने शनिवार को स्कूल में हंगामा कर दिया, तब शिक्षिका के परिजन उसे निजी अस्पताल लेकर पहुंचे, वहां डॉक्टर ने पुलिस केस बताकर इलाज करने से मना कर दिया। बाद में परिजनों ने अपने स्तर पर इलाज कराया। परिजनों की शिकायत पर कंपू पुलिस ने टीचर के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
ललितपुर कॉलोनी निवासी नितिन रमोले का बेटा चेतन (13) गुरुवार सुबह 9 बजे स्कूल पहुंचा। टीचर नीतू सिंह क्लास ले रही थीं, तभी चेतन दोस्त से बात करने लगा। यह देख नीतू ने पेन फेंककर चेतन को मारा। पेन छात्र की बाई आंख में लगा। वह दर्द से चिल्लाया, लेकिन टीचर ने ध्यान नहीं दिया। छात्र घर पहुंचा तो परिजनों ने उसका दो दिन जेएएच में इलाज कराया, लेकिन स्कूल प्रबंधन की अनदेखी से नाराज परिजनों ने शनिवार को स्कूल पहुंचकर जमकर हंगामा किया।
चेतन बोला, आंख से कुछ नहीं दिख रहा
मैं अपने दोस्त से बात कर रहा था, तभी नीतू मैडम ने पेन फेंककर मेरी आंख में मार दिया, जिससे मुझे उस आंख से कुछ नहीं दिख रहा है। फिर मुझसे बोलीं मेरा निशाना बहुत तेज है।
चेतन रमोले, पीडि़त छात्र
बच्चों ने की घटना की पुष्टि
चेतन की कक्षा के बच्चों व स्टाफ बताया कि टीचर ने पेन फेंककर मारा था। शिक्षिका ने भी खुद स्वीकार किया है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।
आरएस तरेटिया, बीईओ
शिक्षिका पर केस दर्ज
छात्र के परिजनों ने शिकायती आवेदन दिया था। कक्षा के दूसरे छात्रों से पूछताछ और जांच के बाद शिक्षिका पर मामला दर्ज किया गया है।
विजय सिंह तोमर, टीआई कंपू
स्कूल ने नहीं ली सुध
स्कूल प्रबंधन चेतन को देखने भी नहीं आया। शनिवार को स्कूल पहुंचकर हंगामा किया, तब प्रबंधन ने टीचर के पति को बुलाया। जेएएच में सही इलाज नहीं मिला तो निजी अस्पताल में इलाज कराया।
बंटी, छात्र का चाचा
Hindi News / Gwalior / दर्द से चिल्लाता रहा छात्र, टीचर बोली, मेरा निशाना बहुत तेज है