खासबात यह है कि मौतों के बाद एक्शन में आए अधिकारियों ने कंवरसली कार्यकर्ता को केन्द्र से लगातार नदारद रहने पर पद से पृथक करने की कार्रवाई को भी अंजाम दे दिया गया है। एक्शन मोड में आए असफरों को देखने के बाद गोलीपुरा क्षेत्र की सेक्टर सुपरवाइजर सौनाली बरेलिया ने स्वयं ही अपना इस्तीफा जिलाधिकारियों को सौंप दिया है और उसे 15 सितंबर से मान्य किए जाने का आग्रह भी किया है।
याद रहे कि वर्तमान में जिले की परियोजनाओं का का प्रभार कराहल सीमा गांजू, विजयपुर केशव गोयल और श्योपुर जीतेन्द्र तिवारी पर है। जिन्हें कलेक्टर की ओर से नोटिस जारी किए गए हैं। याद रहे कि इससे पूर्व विजयपुर बीएमओ को बदला जा चुका है। मंगलवार को कलेक्टर ने जिला चिकित्सालय की एनआरसी का निरीक्षण किया और भर्ती सभी 135 बच्चों की स्थिति के संबंध में सिविल सर्जन से जानकारी भी प्राप्त की।
चक्क सहराना में एक मौत
विजयपुर विकास खण्ड के गोपालपुर ग्राम पंचायत अंतर्गत आने वाले चक्क सहराना में भी एक मौत हो गई है। ग्रामीण मौत का सबब कुपोषण ही बता रहे हैं। ग्रामीणों के मुताबिक कामिनी पुत्री धर्मेन्द्र उम्र 18 माह की 16 सितंबर को मौत हो गई है। यहां पर अब भी कई कुपोषित बालक बने हुए हैं, यहां के साथ ही जहानगढ में भी अभी करीब आधा दर्जन कुपोषित बालक बताए गए हैं।
जिन भी गांवों में मौत हुई है, वहां की कार्यकर्ता को नोटिस जारी किया गया है। वहीं कलेक्टर द्वारा भी तीनों सीडीपीओ को नोटिस थमाए गए हैं। वैसे भी लापरवाही पर कार्यवाही तो सर्विस सेवा का नियम है।
शिवकुमार शर्मा, जेडी महिला बाल विकास विभाग