scriptBreaking : सुल्तानगढ़ फॉल में डूबे 7 लोगों के शव मिले,शेष की तलाश जारी,लोगों में मची चीखपुकार,see video | seven people body found in Sultangarh waterfall | Patrika News
ग्वालियर

Breaking : सुल्तानगढ़ फॉल में डूबे 7 लोगों के शव मिले,शेष की तलाश जारी,लोगों में मची चीखपुकार,see video

सुल्तानगढ़ फॉल में डूबे 7 लोगों के शव मिले,शेष की तलाश जारी,लोगों में मची चीखपुकार

ग्वालियरAug 17, 2018 / 07:42 pm

monu sahu

people dead body

सुल्तानगढ़ फॉल में डूबे 7 लोगों के शव मिले,शेष की तलाश जारी,लोगों में मची चीखपुकार

ग्वालियर/शिवपुरी। ग्वालियर-शिवपुरी सीमा पर स्थित सुल्तानगढ़ फॉल पर15 अगस्त को हुए दर्दनाक हादसे के बाद शुक्रवार की सुबह लाशें पानी के ऊपर आ गईं। सुबह से लाशों के मिलने का सिलसिला शुरू हुआ और शाम पांच बजे तक 7 शवों को बाहर निकाला गया। महत्वपूर्ण बात यह है कि एनडीआरएफ की सर्चिंग टीम फॉल के दूर के छोर पर शवों को दो दिन से तलाश रही थी। शुक्रवार दोपहर को 7 शव पानी गिरने वाले स्थल के नजदीक ही मिले। जबकि शेष गायब हुए लोगों की तलाश जारी है।
यह भी पढ़ें 11 घंटे मौत के मुहाने पर फंसी रहीं 34 जिंदगी,बाहर आते ही बताई पूरी कहानी

गौरतलब है कि 15 अगस्त को जैसे ही सुल्तानगढ़ फॉल पर हुए गंभीर हादसे की खबर वहां पिकनिक मनाने आए लोगों के परिजनों को लगी तो वे उसी रात से ही अपने बच्चों की तलाश में सुल्तानगढ़ फॉल पर आ गए। 16 अगस्त को पूरे दिन सर्चिंग टीम के अलावा गायब हुए युवकों के परिजन भी जंगल की खाक छानते रहे, लेकिन किसी का कुछ पता नहीं चला।
यह भी पढ़ें VIDEO: राष्ट्र सेवा का अटल दीप बुझ गया, दिनभर चला मंदिरों में दुआओं का दौर,शाम को टूट गई आस

शुक्रवार की सुबह जब फिर तलाशी अभियान शुरू हुआ तो एक-एक कर लाशें पानी के ऊपर आना शुरू हो गईं। फिर तो यह स्थिति बनी कि एक शव को टीम बाहर रखकर लौट नहीं पाती थी कि दूसरी पानी के ऊपर नजर आने लगती। सभी शव पानी में फूल गए तथा सिर व पेट में चोट के निशान हैं।
यह भी पढ़ें रिटायर्ड कर्मचारी से प्रभारी प्राचार्य मांग रहा था रिश्वत,फिर हुआ ये

आशंका है कि पानी के साथ चट्टानों पर गिरने से यह चोट लगी होंगीं। गिरने वाले स्थल से महज चार से पांच फीट की दूरी पर ही सातों शव टीम को मिले। एनडीआरएफ की टीम के अलावा होमगार्ड के डीजीपी भारत सागर भी मौके पर मौजूद रहे। महत्वपूर्ण बात यह है कि सुल्तानगढ़ फॉल पर गायब हुए 9 लोगों के परिजन तो पहुंच गए,लेकिन शव कितने निकलेंगे, यह कहना अभी मुश्किल है।
यह भी पढ़ें जब अटलजी के कहने पर पूरी भाजपा हो गई थी सुशील के साथ,राजमाता विजयाराजे सिंधिया ने खुद किया प्रचार

man dead body
इनके मिले शव
– निशीकांत कुशवाह पुत्रश्यामलाल कुशवाह, उम्र 21 साल निवासी शिंदे की छावनी खल्लासीपुरा ग्वालियर
– फैज अली पुत्रमाजिद खान, उम्र 17 साल,रहमतनगर घोसीपुरा ग्वालियर
– सोनू उर्फ सुरेंद्र सिंह चौहान पुत्र वीरेंद्र सिंह चौहान, उम्र 17 साल, निवासी ठाकुर मौहल्ला के पीछे बहोड़ापुर ग्वालियर
– अभिषेक कुशवाह पुत्ररामसेवक, उम्र 19 साल, निवासी गिरवाई नाका ग्वालियर
– लोकेंद्र सिंह पुत्र भगवान सिंह कुशवाह, उम्र 19 साल निवासी गिरवाई नाका ग्वालियर

Hindi News / Gwalior / Breaking : सुल्तानगढ़ फॉल में डूबे 7 लोगों के शव मिले,शेष की तलाश जारी,लोगों में मची चीखपुकार,see video

ट्रेंडिंग वीडियो