script4 दिवसीय दौरे पर सिंधिया, बोले- ड्रोन स्कूल का सपना साकार, कुम्हार बने महाराज का दिखा अलग अंदाज | scindia on 4 day tour said drone school dream came true | Patrika News
ग्वालियर

4 दिवसीय दौरे पर सिंधिया, बोले- ड्रोन स्कूल का सपना साकार, कुम्हार बने महाराज का दिखा अलग अंदाज

-ग्वालियर पहुंचे केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया-ड्रोन स्कूल का किया उद्धाटन-4 राज्यों के चुनावी रुझान से गदगद दिखे सिंधिया-बोले- BJP को जनता ने ऐतिहासिक जीत दी

ग्वालियरMar 10, 2022 / 05:36 pm

Faiz

News

4 दिवसीय दौरे पर सिंधिया, बोले- ड्रोन स्कूल का सपना साकार, कुम्हार बने महाराज का दिखा अलग अंदाज

ग्वालियर. केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया गुरुवार को चार दिवसीय दौरे पर मध्य प्रदेश आए हैं। इन चार दिनों में से तीन दिन महाराज अपने गृहनगर ग्वालियर में रहेंगे। चौथे दिन ज्योतिरादित्य सिंधिया सूबे की आर्थिक नगरी इंदौर पहुंचेंगे। ग्वालियर पहुंचने पर ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि, हमने 3 महीने पहले शहर में जो ड्रोन स्कूल खोलने का संकल्प लिया था वो आज हम पूरा कर रहे हैं।

आपको बता दें कि, ग्वालियर के तीन दिवसीय दौरे के दौरान सिंधिया यहां कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे। ग्वालियर में सिंधिया 30 बिस्तर के अस्पताल का भूमिपूजन करने किशनबाग बहोड़ापुर पहुंचे। इस दौरान उन्हें एक कुम्हार चाक चलाकर दिये बनाते हुए नजर आया। इस दौरान सिंधिया उस कुम्हार के पास पहुंचे और दिया बनाने की इच्छा जताई। इसपर कुम्हार भी हंसी खुशी अपनी जगह से उठकर खड़ा हो गया। इसके बाद सिंधियां स्वयं कुम्हार के स्थान पर बैठ और दिया बनाया। सिंधिया की इस अदा से प्रभावित होकर वहां मौजूद लोग सिंधिया-सिंधिया के नारे लगाने लगे। इस दौरान उनके साथ ऊर्जा मंत्री प्रधुम्न सिंह तोमर भी मौजूद थे।

 

यह भी पढ़ें- तो इस वजह से बढ़ रहा है किडनी रोग, 5 साल में 442 ट्रांसप्लांट, अब भी इतने मरीज कतार में


चुनावी नतीजों पर गदगद हुए सिंधिया

https://www.dailymotion.com/embed/video/x88vhlu

5 में चार 4 राज्यों में आए चुनाव रुझान को देखते हुए सिंधिया ने कहा कि, जनता ने एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी को ऐतिहासिक जीत दी है। प्रधानमंत्री उन्होंने आगे कहा कि, नरेंद्र मोदी, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और गृहमंत्री अमित शाह के नेतृत्व में ये बात स्पष्ट है कि, सरकार जनता के विश्वास और उम्मीदों पर खरी उतरी है।

 

यह भी पढ़ें- किडनी फेल होने के ये हैं सबसे बड़े कारण, रोजाना के ये 8 काम आपकी किडनी रखेंगे स्वस्थ


यूक्रेन में फंसे छात्रों को वापस लाने में सफल रही सरकार- सिंधिया

इसके साथ ही रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध के हालातों के बाद यूक्रेन में फंसे भारतीय छात्रों को सुरक्षित देश में वापस लाने पर सिंधिया ने कहा कि, यूक्रेन में हमारे जितने भी छात्र-छात्राएं हैं, उन सब को सुरक्षा लाने में प्रधानमंत्री मोदी की सरकार बहुत ही सफल रही है। इसके पहले कभी भी किसी सरकार ने ऐसा नहीं कर पाया, जो ये संभव हुआ है।

Hindi News / Gwalior / 4 दिवसीय दौरे पर सिंधिया, बोले- ड्रोन स्कूल का सपना साकार, कुम्हार बने महाराज का दिखा अलग अंदाज

ट्रेंडिंग वीडियो