पुलिस ने वाहनों में बैठे स्कूलों के बच्चों को भी समझाइश दी कि बस के चालक और क्लीनर पर वह भी नजर रखें। वह किसी अंजान व्यक्ति से बात कर रहा है, गाड़ी कहां रोक रहा है और क्यों, अगर वह मोबाइल पर बातें कर रहा है तो उस पर नजर रखें। कुछ संदेह हो तो स्कूल टीचर और अपने माता-पिता को जरूर बताएं।
-अभिभावक जिस स्कूली वाहन से बच्चों को भेज रहे हैं, उसका ड्राइवर वर्दी पहने है, नेम प्लेट लगाए है या नहीं, इस पर जरूर ध्यान दें। -अगर किसी दिन वाहन पर दूसरा ड्राइवर आए तो उससे पूछताछ करें। स्कूल प्रबध्ंान से भी उसके बारे में पूछें।
-अगर ड्राइवर या वाहन में कोई गड़बड़ी दिखाई दे तो स्कूल प्रबंधन से शिकायत करें। शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं हो तो पुलिस को बताएं।
नरेश अन्नोटिया, डीएसपी ट्रैफिक