scriptRegional Industry Conclave 2024: एयर कनेक्टिविटी ने बढ़ाई मुश्किलें, इन्वेस्टर्स पूछ रहे सवाल…क्या करें? | Regional Industry Conclave 2024 investor summit 2024 at gwalior investors problems due to not available direct air connectivity | Patrika News
ग्वालियर

Regional Industry Conclave 2024: एयर कनेक्टिविटी ने बढ़ाई मुश्किलें, इन्वेस्टर्स पूछ रहे सवाल…क्या करें?

Regional Industry Conclave 2024: ग्वालियर में 28 अगस्त को होने जा रही रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव में देश-विदेश से आ रहे हैं इन्वेस्टर्स, डायरेक्ट एयर कनेक्टिविटी न मिलने से बढ़ी परेशानी…

ग्वालियरAug 25, 2024 / 10:26 am

Sanjana Kumar

investor summit 2024

Regional Industry Conclave 2024: ग्वालियर में 28 अगस्त को होने जा रही रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव (Regional Industry Conclave 2024) पर यहां से उड़ान सेवाएं बंद होने का असर दिख रहा है। मध्य प्रदेश इंडस्ट्रियल डेवपमेंट कॉरपोरेशन (MPIIDC) के आमंत्रण पर देश के कई बड़े उद्यमी यहां आना चाह रहे हैं, लेकिन एयर कनेक्टिविटी (AIR Connectivity) इसमें बाधा बन रही है।
दरअसल, बड़े उद्यमी फ्लाइट से ही ट्रेवल करना पसंद करते हैं लेकिन शहर में वर्तमान में सिर्फ तीन शहरों (मुंबई, दिल्ली और बैंगलुरु) के लिए ही फ्लाइट सुविधा है। इन फ्लाइट के आने-जाने की समय अवधि भी ऐसी है कि उद्यमियों को कनेक्टिंग फ्लाइट या चार्टर के बिना समय पर कॉन्क्लेव में पहुंचने में अड़चन हो रही है।


तीन दिन का समय देना पड़ेगा

अहमदाबाद से मध्य प्रदेश के ग्वालियर में हो रही Regional Industry Conclave 2024 में आने वाले एक उद्यमी ने बताया कि मैं इस कॉन्क्लेव में आने वाला था, लेकिन इसके लिए पहले मुझे अहमदाबाद से मुंबई जाना पड़ेगा और मुंबई से ग्वालियर पहुंचने वाली फ्लाइट दोपहर में आती है, तब तक कार्यक्रम भी निकल जाएगा। कॉन्क्लेव में शामिल होने के लिए मुझे एक दिन पहले ग्वालियर पहुंचना और कार्यक्रम के बाद अगले दिन मैं रवाना हो पाउंगा। ऐसे में मुझे तीन दिन देना पड़ेंगे।


एक दिन के लिए चार्टर्ड प्लेन चलाना चाहिए


एक ओर जहां प्रदेश सरकार रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव (आरआइसी) को सफल बनाने के लिए तमाम कोशिशें कर रही है वहीं एयर कनेक्टिविटी की समस्या से निजात के लिए एक दिन के लिए इंदौर से ग्वालियर, भोपाल से ग्वालियर और मुंबई से ग्वालियर के लिए सुबह की चार्टर्ड फ्लाइट (8-10 सीटर) चलाई जा सकती थी।

आज मेला ग्राउंउ से किया जाएगा पास का वितरण


ग्वालियर में होने जा रही इस कॉन्क्लेव में शामिल होने के लिए शनिवार तक करीब 3 हजार से अधिक लोगों ने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवा लिए हैं। कॉन्क्लेव में करीब चार हजार उद्यमी शामिल होने वाले हैं। वहीं एमपीआइआइडीसी की ओर से कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पास का वितरण 25 अगस्त शनिवार को सुबह 11 से शाम 6 बजे तक किया जाएगा।

एक दिन पहले ऊर्जा मंत्री ने चेताया और दूसरे दिन चार घंटे बिजली गुल

हाल ही में एमपी सीएम डॉ.मोहन यादव (MP CM Mohan Yadav) ने उद्यमियों की समस्याओं का निराकरण तत्काल करने निर्देश दिए थे। इसके बाद शुक्रवार को ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर (Energy Minister Pradyuman Singh Tomar) ने MPIIDC और उद्यमियों के साथ वर्चुअल बैठक में कॉन्क्लेव से पूर्व बिजली की सभी समस्याओं को समाप्त करने निर्देश दिए थे।
ऊर्जा मंत्री की बात को अनसुना करते हुए अगले दिन शनिवार को ही शहर के बिरला नगर औद्योगिक क्षेत्र में दोपहर में करीब तीन घंटे और शाम को एक घंटे से अधिक बिजली बंद कर दी। इसे लेकर पूरे समय उद्यमी परेशान होते रहे। वहीं पत्रिका ने इस संबंध में जब क्षेत्र के जेइ प्रताप चतुर्वेदी से बात की तो उनका कहना था कि एक घंटे के लिए फॉल्ट हुआ था, उसके बाद बिजली चालू कर दी गई थी।

कॉन्क्लेव के प्रचार के साथ शहर की ब्रांडिंग भी


रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव (RIC) के प्रचार के लिए MPIIDC की ओर से शहर में जगह-जगह होर्डिंग्स लगाए गए हैं। इसमें शहर की ब्रांडिंग भी की जा रही है, मसलन कॉन्क्लेव के प्रचार के साथ शहर के प्रमुख स्थल ग्वालियर फोर्ट, जयविलास पैलेस, सूर्य मंदिर, अचलेश्वर मंदिर, मितावली-पड़ावली आदि के चित्र भी इनमें लगाए गए हैं।

Hindi News / Gwalior / Regional Industry Conclave 2024: एयर कनेक्टिविटी ने बढ़ाई मुश्किलें, इन्वेस्टर्स पूछ रहे सवाल…क्या करें?

ट्रेंडिंग वीडियो