scriptकिताब देने दोस्त के घर गई लड़की उसके बाद नरक बनी जिंदगी, हैरान कर देने वाली खबर | pretext of giving book friend called her home and raped He continued to abuse for 5 years by threatening | Patrika News
ग्वालियर

किताब देने दोस्त के घर गई लड़की उसके बाद नरक बनी जिंदगी, हैरान कर देने वाली खबर

MP NEWS: स्कूल के दोस्त ने किताब देने के बहाने घर पर बुलाया और फिर गलत काम किया, डरा धमकाकर 5 साल लड़की के साथ संबंध बनाता रहा आरोपी…।

ग्वालियरJul 28, 2024 / 09:08 pm

Shailendra Sharma

MP NEWS: मध्यप्रदेश के ग्वालियर में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक युवती ने अपने स्कूल फ्रेंड पर रेप का आरोप लगाते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। पीड़िता का आरोप है कि उसके साथ स्कूल में उसके साथ पढ़ने वाला युवक जो कि उसका दोस्त था वो लगातार पांच साल से उसे डरा धमकाकर अपनी हवस का शिकार बना रहा है। पुलिस ने लड़की की शिकायत पर मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।

किताब देने के बहाने घर पर बुलाया

ग्वालियर थाना क्षेत्र की रहने वाली 19 साल की लड़की ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि मोहल्ले में ही रहने वाला अभिषेक और वो एक ही स्कूल में पढ़ाई करते थे। साल 2018 में एक दिन अभिषेक स्कूल नहीं आया था। अभिषेक ने उससे घर पर किताब देने के लिए बुलाया था और जब वो किताब देने उसके घर गई तो अभिषेक ने उसके साथ जबरदस्ती गंदा काम किया और धमकी दी कि अगर किसी को कुछ बताया तो जान से मार देगा।

यह भी पढ़ें

अभी अभी: एमपी में 10 लाख रूपए की रिश्वत लेते पकड़ाया ये बड़ा अफसर


5 साल में कई बार बनाया हवस का शिकार

लड़की ने बताया कि वो उस समय महज 14 साल की थी इसलिए अभिषेक की धमकी से डर गई और चुप रही। इसके बाद अभिषेक आए दिन धमकी देकर उसे अपनी हवस का शिकार बनाता रहा। अब उससे अभिषेक की ज्यादती बर्दाश्त नहीं हुई तो उसने हिम्मत जुटाकर अभिषेक की हरकतों के बारे में परिजन को बताया और फिर परिजन के साथ पुलिस थाने आकर रिपोर्ट दर्ज कराई।

Hindi News / Gwalior / किताब देने दोस्त के घर गई लड़की उसके बाद नरक बनी जिंदगी, हैरान कर देने वाली खबर

ट्रेंडिंग वीडियो