किताब देने के बहाने घर पर बुलाया
ग्वालियर थाना क्षेत्र की रहने वाली 19 साल की लड़की ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि मोहल्ले में ही रहने वाला अभिषेक और वो एक ही स्कूल में पढ़ाई करते थे। साल 2018 में एक दिन अभिषेक स्कूल नहीं आया था। अभिषेक ने उससे घर पर किताब देने के लिए बुलाया था और जब वो किताब देने उसके घर गई तो अभिषेक ने उसके साथ जबरदस्ती गंदा काम किया और धमकी दी कि अगर किसी को कुछ बताया तो जान से मार देगा। 5 साल में कई बार बनाया हवस का शिकार
लड़की ने बताया कि वो उस समय महज 14 साल की थी इसलिए अभिषेक की धमकी से डर गई और चुप रही। इसके बाद अभिषेक आए दिन धमकी देकर उसे अपनी हवस का शिकार बनाता रहा। अब उससे अभिषेक की ज्यादती बर्दाश्त नहीं हुई तो उसने हिम्मत जुटाकर अभिषेक की हरकतों के बारे में परिजन को बताया और फिर परिजन के साथ पुलिस थाने आकर रिपोर्ट दर्ज कराई।