scriptदूल्हे पर फायरिंग, बग्गी से कूदकर बचाई जान | mp news Miscreants on bike fired at the groom who was taking the wedding procession | Patrika News
ग्वालियर

दूल्हे पर फायरिंग, बग्गी से कूदकर बचाई जान

mp news: बारात लेकर जा रहे दूल्हे पर बाइक से बदमाशों ने चलाई गोली, बाल-बाल बचा…।

ग्वालियरDec 03, 2024 / 06:16 pm

Shailendra Sharma

gwalior
mp news: मध्यप्रदेश के ग्वालियर में फिल्मी अंदाज में दूल्हे पर जानलेवा हमला किया गया। घटना शहर के जनकगंज थाना इलाके की है जहां बारात लेकर जा रहे दूल्हे पर बाइक से आए बदमाशों ने फायरिंग कर दी। गोली चलने से बारात में हड़कंप मच गया। राहत की बात ये है कि गोली चलने पर दूल्हा नीचे झुक गया और उसे गोली नहीं लगी। पूरी घटना पास ही लगे एक सीसीटीवी में कैद हुई है जिसके आधार पर पुलिस बदमाशों की तलाश में जुट गई है।

बारात में दूल्हे पर फायरिंग

घटना जनकगंज थाना इलाके की है। जहां लोहागढ़ ढोली बुआ का पुल के रहने वाले सचिन पांडे की शादी 22 नवंबर की थी। दूल्हा सचिन बग्गी पर बैठकर बारात के साथ दुल्हन लेने जा रहा था तभी रात 9:00 बजे लेडीज पार्क नाग देवता मंदिर के पास जब बारात पहुंची तो दो नकाबपोश बाइक से आए और बग्घी पर बैठे दूल्हे सचिन पर गोली चला दी। गनीमत रही कि दूल्हे ने बदमाशों को फायरिंग करते देख लिया था और वो ऐन वक्त पर झुक गया जिससे उसकी जान बच गई।
यह भी पढ़ें

मध्यप्रदेश में खूब वायरल हो रहा शादी का ये कार्ड, निमंत्रण के साथ किया करबद्ध निवेदन…


सीसीटीवी में कैद हुई घटना

दूल्हे पर फायरिंग करने के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए। जिसके बाद बाराती ने सुरक्षा में लेकर दूल्हे सचिन को मैरिज गार्डन लेकर गए जहां शादी की रस्में पूरी हुईं। जिस जगह पर दूल्हे पर फायरिंग की गई थी वहीं पास में एक सीसीटीवी कैमरा लगा हुआ है जिसमें ये घटना कैद हुई है और बदमाश फायरिंग करते दिख रहे हैं। पुलिस ने दूल्हे के पिता की शिकायत पर सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है। गोली चलाने का आरोप अंकित शर्मा नाम के युवक पर लगाया जा रहा है जिसका कि दुल्हन के पिता से किसी बात को लेकर विवाद चल रहा है।

Hindi News / Gwalior / दूल्हे पर फायरिंग, बग्गी से कूदकर बचाई जान

ट्रेंडिंग वीडियो