तीन जगहों से होगा सामग्री का वितरण
– ग्वालियर ग्रामीण की चुनाव सामग्री का वितरण साइंस कॉलेज से किया जाएगा।
– ग्वालियर व ग्वालियर पूर्व की सामग्री का वितरण एमएलबी से किया जाएगा।
– भितरवार व डबरा विधानसभा की सामग्री का वितरण डा भीमराव अंबेडकर पॉलिटेक्निक कॉलेज से किया जाएगा।
– मतदान दल एमएलबी के स्ट्रांग रूम में छह विधानसभा की ईवीएम जमा होगी।
जिले की छह विधानसभा में मतदान केंद्र
विधानसभा – केंद्रों की संख्या
* ग्वालियर ग्रामीण -268
* ग्वालियर – 302
* ग्वालियर पूर्व – 319
* ग्वालियर दक्षिण – 249
* भितरवार – 266
* डबरा – 255
ये भी पढ़ें : #चुनावी सभाओं के लिए शहर ये 18 स्थान, जो पहले पहुंचेगा वो पहले कर सकेगा जनसभा