फिर आया किसानों का मुद्दा
सांसद ने कहा, शिकायत आई है कि कई किसानों ने पिछले साल अपना चना बेचा था, लेकिन अभी तक उसका भुगतान नहीं हुआ, इसके पीछे क्या वजह है?। फूड अधिकारी ने कहा, सोसायटी के बैलेंस में चना कम हो गया है, इसलिए वो भुगतान रुका हुआ है। केंद्रीय सहकारी बैंक के प्रबंधक वायके सिंह ने कहा, ऐसे 200 किसान थे, जिनमें से हमने कुछ किसानों का सोसायटियों के कमीशन से भुगतान करवा दिया है, अब 103 किसान शेष रह गए हैं, जिनका प्रस्ताव हमने भेज दिया है। सांसद ने कहा कि मैं खुद किसान हूं और किसान की परेशानी समझता हूं। आपकी गलतियों की सजा किसान क्यों भुगतेगा?।
पिछले दिनों चने में कंकड़-पत्थर मिलाने के आरोप में सहकारिता विभाग द्वारा श्रीजी वेयर हाउस कोलारस के संचालक पर एफआईआर दर्ज की गई। सांसद की बैठक में कोलारस विधायक वीरेंद्र रघुवंशी ने सहकारी बैंक प्रबंधक से कहा कि वेयर हाउस संचालक को गलत आरोपी बनाया गया, उनका कहना था कि गोदाम संचालक की इसमें कोई भूमिका ही नहीं है।
सांसद ने फूड विभाग से पूछा, उचित मूल्य की दुकानों पर राशन कैसे पहुंचाते हैं?, तो फूड अधिकारी ने बताया, नागरिक आपूर्ति निगम के माध्यम से खाद्यान्न जाता है। 8 -10 दुकानों का एक ही मालिक हो सकता है क्या?, तो फूड अधिकारी ने कहा, सोसायटी इन दुकानों का संचालन करती है। सांसद ने कहा, वहां पर किसके पास कितनी दुकानें हैं, यह जानकारी मुझे दी जाए, क्योंकि वहां पर कई गांव से यह शिकायतें मिली हैं कि उन्हें कभी दो महीने तो कभी तीन महीने तक राशन नहीं मिलता।
बैठक में विधायक वीरेंद्र रघुवंशी ने कहा, जब भी हम किसी गांव में जाते हैं तो जरूरतमंद गरीब परिवार अपनी झोपड़ी दिखाकर कहते हैं कि हमारा बीपीएल कार्ड नहीं बना, जबकि अपात्रों के थोकबंद बीपीएल बन गए हैं। उन्होंने अधिकारियों से कहा, हमारे ऊपर तो वोट का दवाब रहता है, लेकिन आप लोगों पर कोई दवाब नहीं है। आप लोग तो सर्वे करवाकर अपात्रों के नाम काट दें, ताकि जरूरतमंदों के कार्ड बन सकें और हमारे गांव के रास्ते खुल सकें।
शिवपुरी शहर में चल रही जलावर्धन योजना का काम शीघ्र पूरा हो, यह हमारा प्रयास रहेगा। शिवपुरी के लिए एक्शन प्लान के सवाल पर वे बोले कि अभी तो मेरी अधिकारियों से परिचय बैठक थी, लेकिन अब बदलाव आपको नजर आएगा। उन्होंने कहा कि यदि किसानों को भुगतान नहीं हुआ तो मैं एफआईआर करवाऊंगा। कानून व्यवस्था व नशे के कारोबार पर अंकुश लगाने के लिए मैं पुलिस अधिकारियों की अलग से बैठक लूंगा।