scriptMP Election 2023 : एमपी की इन विधानसभा सीटों पर सबसे ज्यादा निर्दलीय आजमाते हैं किस्मत | MP Election 2023 Ater mehgaon vijaypur gwalior pichore me nirdaliye prtayashi ladte hain chunav know facts of mp politics | Patrika News
ग्वालियर

MP Election 2023 : एमपी की इन विधानसभा सीटों पर सबसे ज्यादा निर्दलीय आजमाते हैं किस्मत

जमानत भाजपा कांग्रेस के उम्मीदवार ही बचा पाते हैं, समीकरणों पर बीएसपी के उम्मीदवार, आरक्षित सीटों पर उम्मीदवारों की संख्या रहती है कम…

ग्वालियरOct 26, 2023 / 09:04 am

Sanjana Kumar

mp_election_gwalior_assembly_constituencies_facts.jpg

विधानसभा चुनाव 2023 के लिए नामांकन दाखिल करने के लिए उम्मीदवारों को पांच दिन और मिलेंगे। 30 अक्टूबर को नामांकन दाखिल करने का आखिरी दिन है। राष्ट्रीय पार्टी व क्षेत्रीय पार्टियों सहित निर्दलीय नामांकन दाखिल करेंगे, लेकिन अंचल की सात विधानसभा ऐसी हैं, जिसमें सबसे ज्यादा उम्मीदवार व निर्दलीय अपनी किस्मत आजमाते हैं, लेकिन ये निर्दलीय अपनी जमानत भी नहीं बचा पाते हैं और 1000 वोट के भीतर ही सिमट जाते हैं। मेहगांव, अटेर, लहार, विजयपुर, पोहरी, पिछोर व ग्वालियर सीट शामिल है। 2018 के चुनाव में इन तीन विधानसभा में निर्दलीय उम्मीदवारों की भरमार थी। हालांकि निर्दलीयों को मिलने वाला वोट कम अंतर से हार-जीत होने वाली विधानसभा सीटों पर प्रभाव डालते हैं। 2023 में भी इन विधानसभा में निर्दलीय मैदान में आ सकते हैं।

क्षेत्रीय पार्टियां भी मैदान में, पर बसपा दिखा पाती हैं दम
– दूसरे राज्यों की क्षेत्रीय पार्टियों से भी बड़ी संख्या में उम्मीदवार मैदान में रहते हैं। समाजवादी पार्टी, शिवसेना, आजाद भारत पार्टी, प्रगतिशील मानव समाज पार्टी, राष्ट्रीय रक्षा मोर्चा आदि पार्टियां मैदान में रहती हैं। क्षेत्रीय पार्टियों के उम्मीदवार 500 ही वोट में सिमट गए। इस बार 2023 के चुनाव में आप को राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा मिल गया है। आप ने भी उम्मीदवार उतारे हैं। बसपा लंबे अरसे से अंचल में अपना दम दिखा रही है।
– 2018 के चुनाव में सपाक्स ने भी उम्मीदवार उतारे थे। सपाक्स के उम्मीदवारों को डाक मतपत्र में काफी वोट मिले थे। इस बार सपाक्स मैदान में नहीं।

 

इस तरह से मैदान में आते है निर्दलीय
– भाजपा व कांग्रेस के जो उम्मीदवार मैदान में होते हैं, उस समाज से सबसे ज्यादा निर्दलीय उम्मीदवार आते हैं। साथ ही बहुतायत वाले समाज को किसी भी पार्टी ने टिकट नहीं दिया है। उस समाज के निर्दलीय उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमाते हैं।
– नामांकन फाॅर्म खींचने के समय काफी फॉर्म भी खिंचते हैं।

दतिया में एक ही निर्दलीय आया
2018 में दतिया विधानसभा में उम्मीदवारों की संख्या 10 रही। अंचल में सबसे कम उम्मीदवार इसी विधानसभा में थे। एक निर्दलीय उम्मीदवार मैदान में था। आरक्षित सीटों पर निर्दलीय व उम्मीदवारों की संख्या कम रहती है।

इन विधानसभा में सबसे ज्यादा रहते हैं उम्मीदवार

विधानसभाउम्मीदवारनिर्दलीय
मेहगांव3523
अटेर3427
लहार2317
विजयपुर1610
पोहरी219
ग्वालियर228
पिछोर159
– (यह आंकड़ा 2018 के विधानसभा चुनाव का है।)

ये भी पढ़ें : MP Election 2023 : यहां 48 फीसदी महिला मतदाता, टिकट नहीं तो निर्दलीय लड़ा चुनाव लेकिन, मतदाताओं ने नहीं किया पसंद

Hindi News / Gwalior / MP Election 2023 : एमपी की इन विधानसभा सीटों पर सबसे ज्यादा निर्दलीय आजमाते हैं किस्मत

ट्रेंडिंग वीडियो