scriptसिंधिया महल के गेट पर लगाया ‘मोदी हटाओ, देश बचाओ’ का पोस्टर | 'modi hatao,desh bachao' poster put up at gate of Scindia palace | Patrika News
ग्वालियर

सिंधिया महल के गेट पर लगाया ‘मोदी हटाओ, देश बचाओ’ का पोस्टर

– आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं की ओर से भी ग्वालियर के फूलबाग चौराहे पर जोरदार प्रदर्शन

ग्वालियरMar 31, 2023 / 02:26 pm

दीपेश तिवारी

scindia_gate.png

ग्वालियर। एक ओर जहां मध्यप्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव 2023 में प्रदेश की समस्त सीटों पर इस बार आम आदमी पार्टी (आप) की ओर से चुनाव लडऩे की घोषणा कर दी गई है। वहीं दूसरी ओर आप पार्टी की ओर से साल 2024 में होने वाले केंद्रीय चुनावों को लेकर भी तैयारी शुरु कर दी गई है। इन्हीं सब चुनावी तैयारियों के बीच गुरुवार को आप पार्टी की ओर से ग्वालियर के फूलबाग चौराहे पर जोरदार प्रदर्शन किया गया। वहीं इस दौरान आप पार्टी के कार्यकर्ताओं की ओर से सिंधिया के महल पर भी मोदी विरोधी पोस्टर चिपकाए गए।

ज्ञात हो कि वर्तमान में विपक्षी दलों की ओर से देश भर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ ‘मोदी हटाओ,देश बचाओ’ कैंपेन चलाया जा रहा है। ऐसे में इस दिन आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं की ओर से भी ग्वालियर के फूलबाग चौराहे पर जोरदार प्रदर्शन करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को हटाने की मांग की गई।

आप के कार्यकर्ता इस दौरान अपने हाथों में ‘मोदी हटाओ, देश बचाओ’ का नारा लिखे तख्तियां लिए हुए थे, इसी प्रदर्शन के दौरान ही आप कार्यकर्ताओं के एक दस्ते ने केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के शाही महल जयविलास पैलेस के गेट पर भी ये पोस्टर चिपकाए।

ग्वालियर में किया प्रदर्शन
कार्यकर्ता राष्ट्रव्यापी आह्वान पर फूलबाग गेट पर जमा होने वाले आप पार्टी के कार्यकर्ताओं के हाथों में इस दौरान ‘मोदी हटाओ,देश बचाओ’ लिखी हुई तख्तियां थीं। वहीं इसके नारे भी कार्यकर्ता लगा रहे थे। तभी इन कार्यकर्ताओं का एक जत्था जयविलास पैलेस के मुख्य दरवाजे पर पहुंच गया, जिसमें महिलाएं भी थीं। लेकिन महल का गेट बंद होने से ये लोग अंदर तो नहीं आ सके, ऐसे में इनके द्वारा महल के गेट पर ही ‘मोदी हटाओ, देश बचाओ’ लिखा पोस्टर चिपका दिया गया।

केजरीवाल के उद्बोधन को बनाया आधार
इस अवसर पर आप की रुचि गुप्ता ने कार्यकर्तओं को संबोधित करते हुए कहा कि केजरीवाल ने साफ कहा है कि दुर्भाग्य से हमारे देश के प्रधानमंत्री पढा लिखा नहीं है, इसलिए वह आप द्वारा किए गए शिक्षा में सुधार की योजनाओं को पचा नहीं पा रहे हैं। इसी कारण जहां एक ओर आम आदमी पार्टी ने दिल्ली व पंजाब जैसे राज्यों में शिक्षा के स्तर में प्राइवेट स्कूलों से ज्यादा सरकारी स्कूलों में सुधार किया है। यह सब मनीष सिसोदिया के नेतृत्व में हुआ, इसके बाद मोदी सरकार ने मनीष सिसोदिया के खिलाफ ही गलत कार्रवाई कर दी। उन्हें जेल भेज दिया, यह विडंबना ही है कि सिसोदिया जेल में हैं जबकि देश के हजारों करोड़ों रुपये डकारने वाले गौतम अडानी के साथ नरेंद्र मोदी प्लेन में घूम रहे हैं।

https://youtu.be/-ZBy7H9i6rk

Hindi News / Gwalior / सिंधिया महल के गेट पर लगाया ‘मोदी हटाओ, देश बचाओ’ का पोस्टर

ट्रेंडिंग वीडियो