मिराज 2000 की खूबी से कांपा पाकिस्तान जानें क्या है इसकी खासियत
खास बात यह है कि इस बड़ी कार्रवाई में ग्वालियर एयरबेस की खास भूमिका रही। वहीं देश के लोगों को जैसे ही भारतीय वायु सेना के लड़ाकू विमानों ने पाक की सीमा पार कर एलओसी पर आतंकवादी ढांचों पर बमबारी की खबर मिली,लोगों में खुशी का ठिकाना नहीं रहा और ग्वालियर चंबल संभाग में जमकर पटाखे फोडे गए और मिठाईयां बांटी गई।पलक झपकने से पहले ही दुश्मन को तबाह करने की ताकत है इस जंगी हवाई जहाज में
ये है मिराज 2000 की खासियत पलभर में मचाई तबाही
मिराज 2000 फाइटर जेट पलभर में दुश्मन के किसी भी इलाके में घुसकर वहां तबाही मचा सकता है। इसकी स्पीड 2495 किलोमीटर प्रतिघंटा है। इसका मतलब मिराज 2000 पलक झपकते ही आंखो से ओझल हो जाता है। पाकिस्तान में मौजूद आतंकी ठिकानों पर हमला करने के लिए इसीलिए इस फाइटर जेट का इस्तेमाल किया गया। इतना ही नहीं करीब 12 मिराज एक साथ उड़ान भरकर कुछ ही मिनटों में अपना काम कर वापस लौट आए। सूत्र बताते है कि मिराज 2000 फाइटर जेट ने पलभर में ही पाक की आंतकी कैंप में तबाई मचा दी है।