scriptआतंकियों पर बड़ी कार्रवाई करने वाले लड़ाकू विमान मिराज 2000 का ग्वालियर से है खास कनेक्शन | mirage 2000 gwalior air force station latest news in hindi | Patrika News
ग्वालियर

आतंकियों पर बड़ी कार्रवाई करने वाले लड़ाकू विमान मिराज 2000 का ग्वालियर से है खास कनेक्शन

आतंकियों पर बड़ी कार्रवाई करने वाले लड़ाकू विमान मिराज-2000 का ग्वालियर से है खास कनेक्शन

ग्वालियरFeb 26, 2019 / 07:12 pm

monu sahu

miraj 2000

आतंकियों पर बड़ी कार्रवाई करने वाले लड़ाकू विमान मिराज 2000 का ग्वालियर से है खास कनेक्शन

ग्वालियर। पुलवामा हमले के ठीक 12 दिन बाद भारतीय वायु सेना के लड़ाकू विमानों ने पाक की सीमा पार कर एलओसी पर आतंकवादी ढांचों पर मंगलवार तडक़े भारी बमबारी की। जिसमें कई आतंकवादी कैंप पूरी तरह नेस्तनाबूद हो गए। वायुसेना के 10 से 12 मिराज लड़ाकू विमानों ने तडक़े साढ़े तीन बजे मुजफ्फराबाद,बालाकोट और चकोटी जैसे क्षेत्रों में भारी बमबारी की,जिसमें पुलवामा हमले की जिम्मेदारी लेने वाले आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के कई कैंप पूरी तरह जमींदोज हो गये। इस कार्रवाई में बड़ी संख्या में आतंकवादियों के मारे जाने की भी बात कही जा रही है।
यह भी पढ़ें

मिराज 2000 की खूबी से कांपा पाकिस्तान जानें क्या है इसकी खासियत

खास बात यह है कि इस बड़ी कार्रवाई में ग्वालियर एयरबेस की खास भूमिका रही। वहीं देश के लोगों को जैसे ही भारतीय वायु सेना के लड़ाकू विमानों ने पाक की सीमा पार कर एलओसी पर आतंकवादी ढांचों पर बमबारी की खबर मिली,लोगों में खुशी का ठिकाना नहीं रहा और ग्वालियर चंबल संभाग में जमकर पटाखे फोडे गए और मिठाईयां बांटी गई।
यह भी पढ़ें

पलक झपकने से पहले ही दुश्मन को तबाह करने की ताकत है इस जंगी हवाई जहाज में




ये है मिराज 2000 की खासियत

पलभर में मचाई तबाही
मिराज 2000 फाइटर जेट पलभर में दुश्मन के किसी भी इलाके में घुसकर वहां तबाही मचा सकता है। इसकी स्पीड 2495 किलोमीटर प्रतिघंटा है। इसका मतलब मिराज 2000 पलक झपकते ही आंखो से ओझल हो जाता है। पाकिस्तान में मौजूद आतंकी ठिकानों पर हमला करने के लिए इसीलिए इस फाइटर जेट का इस्तेमाल किया गया। इतना ही नहीं करीब 12 मिराज एक साथ उड़ान भरकर कुछ ही मिनटों में अपना काम कर वापस लौट आए। सूत्र बताते है कि मिराज 2000 फाइटर जेट ने पलभर में ही पाक की आंतकी कैंप में तबाई मचा दी है।

Hindi News / Gwalior / आतंकियों पर बड़ी कार्रवाई करने वाले लड़ाकू विमान मिराज 2000 का ग्वालियर से है खास कनेक्शन

ट्रेंडिंग वीडियो