scriptमास्टर प्लान: 60 डिग्री के कोण में नाव की तरह दिखेगा ग्वालियर रेलवे स्टेशन | Master plan: Gwalior railway station will look like a boat in 60 degre | Patrika News
ग्वालियर

मास्टर प्लान: 60 डिग्री के कोण में नाव की तरह दिखेगा ग्वालियर रेलवे स्टेशन

सिंधिया रियासतकाल में इंडियन पैनिनसुला रेलवे द्वारा बनाई गई रेलवे स्टेशन की इमारत को और बेहतर किए जाने के लिए रेलवे ने मास्टर प्लान का अप्रूवल…

ग्वालियरAug 10, 2021 / 07:00 pm

रिज़वान खान

cms-1

मास्टर प्लान: 60 डिग्री के कोण में नाव की तरह दिखेगा ग्वालियर रेलवे स्टेशन

ग्वालियर. सिंधिया रियासतकाल में इंडियन पैनिनसुला रेलवे द्वारा बनाई गई रेलवे स्टेशन की इमारत को और बेहतर किए जाने के लिए रेलवे ने मास्टर प्लान का अप्रूवल किया है। इस प्लान के बाद भविष्य में जब स्टेशन बनकर तैयार होगा तो यह 60 डिग्री के कोण में नाव की तरह नजर आएगा। मास्टर प्लान में स्टेशन के एक ओर रेसकोर्स रोड और दूसरी ओर तानसेन रोड प्रदर्शित किया गया है। ये दोनों रोड पड़ाव एरिया में आकर जुड़ते हैं। शहर को जोडऩे वाली इन सड़कों के बीच ही रेलवे स्टेशन के सभी निर्माण करने का प्रस्ताव तैयार किया गया है।
रेलवे स्टेशन की इस प्लानिंग में रेलवे स्टेशन के उत्तरी छोर पर रेसकोर्स से लगी हुई और पश्चिमी ओर रेलवे की बाउंड्री के बाहर निजी भूमि है। मास्टर प्लान अप्रूवल के लिए भेजी गई प्लानिंग को सात भागों में विभाजित किया गया है। इसमें स्कूल, हॉस्पिटल, प्लाजा, रेस्ट हाउस, कमर्शियल कॉम्प्लेक्स सहित भविष्य की अन्य विकास योजनाओं को शामिल किया गया है।

2024 तक पूरा होना है काम
दरअसल, रेलवे स्टेशन के हैरिटेज स्वरूप को बनाए रख सौंदर्यीकरण का काम किया जाएगा। इसके लिए वर्ष 2024 तक का समय निश्चित किया गया है। स्टेशन की प्लानिंग इस तरह की जा रही है कि वर्ष 2038 में प्रतिदिन संभावित 1 लाख और वर्ष 2058 में प्रतिदिन संभावित 1 लाख 40 हजार यात्रियों की जरूरत को पूरा किया जा सके। यह पूरी प्लानिंग मैसर्स वॉयंट्स सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड और मैसर्स स्टूडियो सिम्बॉयोसिस ने तैयार की है। दिल्ली की इन सलाहकार कंपनियों ने ग्वालियर रेलवे स्टेशन में होने वाले काम की तकनीकि सलाह आदि की जिम्मेदारी कंपनी की सीनियर मैनेजर सीमा यादव और पारोमिता राय को दी है।

सात भागों में विभाजित काम
रेलवे के अधीन क्षेत्र में विकास और संचालन गतिविधियों वाले क्षेत्र में काम होगा।
क्षेत्र में जो पहले से मौजूद इमारतें हैं, उनको बेहतर किया जाएगा।
भविष्य में किस तरह से विकास होगा, उसका क्षेत्र चिह्नित किया गया है।
स्टेशन की प्रस्तावित इमारत में किस तरह से काम होगा, यह चिह्नित किया गया है।
रेलवे की गतिविधियों का संचालन करने के लिए कार्यालयों का निर्माण करने के लिए क्षेत्र चिह्नित किया गया है।
रेलवे स्टेशन क्षेत्र में व्यावसायिक गतिविधियों के लिए क्षेत्र चिह्नित किया गया है।
रेलवे हाउसिंग के लिए प्रस्तावित प्लानिंग तैयार की गई है।
ऐसा रहेगा स्टेशन

8000 वर्गमीटर का सर्कुलेटिंग एरिया रहेगा।

83612
वर्गमीटर में रेलवे स्टेशन के आसपास की भूमि पर रेलवे हाउसिंग आदि काम होंगे।

15853
वर्गमीटर में रेलवे स्टेशन की ऐतिहासिक बिल्डिंग बनी है, इसके पुराने स्वरूप को बरकरार रख आधुनिक बनाया जाएगा।
23
हैक्टेयर में अस्पताल, स्कूल, कमर्शियल कॉम्प्लेक्स आदि निर्माण होंगे।

Hindi News / Gwalior / मास्टर प्लान: 60 डिग्री के कोण में नाव की तरह दिखेगा ग्वालियर रेलवे स्टेशन

ट्रेंडिंग वीडियो