रविवार रात 10.50 बजे टीम पूरी तैयारी कर लिधौरा को टारगेट कर रवानगी हुई। लोकल पुलिस के अवैध उत्खनन में इंवॉल्वमेंट को लेकर मिले इनपुट के बाद कार्रवाई में क्षेत्रीय पुलिस को शुरुआती जानकारी नहीं दी गई। एसडीएम अपने साथ राजस्व और खनिज के अमले के साथ कुछ जवानों को साथ लेकर सीधे लिधौरा पहुंच गए।
सिंध नदी से एक किलोमीटर पहले रेत के अवैध भंडारण वाली जगह पर जैसे ही टीम पहुंची तो वहां मौजूद लोगों में भगदड़ मच गई। इसके बाद मौके से एक पोकलेन मशीन जब्त की गई। इसके अलावा दूसरी पोकलेन मशीन गिजौरा थाना क्षेत्र में अवैध उत्खनन करती मिली, जिसे जब्त किया गया।
लिधौरा के बाद एसडीएम चेकिंग के लिए निकले तो पुट्टी रोड पर 3 डंपर मिले। तीनों वाहनों पर रेत परिवहन को लेकर रॉयल्टी नहीं थी। इन सभी को जब्त कर पिछोर थाना पुलिस की सुपुर्दगी में रखवा दिया गया।
-पिछोर क्षेत्र के बाद प्रशासन की पूरी टीम बिलौआ पहुंची, यहां परिवहन करने वाहनों को चेक करना शुरू किया। चेकिंग की शुरुआत में चार डंपरों में भरी गिट्टी के वैध दस्तावेज नहीं मिले तो इन्हें जब्त कर लिया गया। दस्तावेजों की जांच में पता चला कि आरजे 11 जीबी 3315 द्वारा ईटीपी-1905074237 के जरिए दो बार परिवहन किया जा रहा था। इन सभी वाहनों को बिलौआ थाने की सुपुर्दगी में दिया गया।
बिलौआ के नकटापाठा एरिया से होकर रेत परिवहन कर रहे 12 ट्रैक्टर-ट्रॉली को भी जब्त किया गया, किसी के पास कमर्शियल पंजीयन नहीं था और वाहनों पर आरटीओ पंजीयन नंबर भी नहीं लिखे थे।
-डंपर क्रमांक एमपी 07 एचबी 4592, एमपी 06 एचसी 2562, एमपी 07 एचबी 6029 में रेत का अवैध परिवहन किया जा रहा था। -डंपर क्रमांक एमपी 07 जीए 5101, एमपी 07 जीए 9627, एमपी 07 एचबी 9628, आरजे 11 जीबी 3315 में गिट्टी का अवैध परिवहन किया जा रहा था।
रेत सहित अन्य खजिन के अवैध भंडारण, उत्खनन और परिवहन पर कार्रवाई जारी है। लिधौरा में कार्रवाई हुई। इस दौरान 800 घनमीटर रेत, 2 पोकलेन मशीन, रेत-गिट्टी का अवैध परिवहन कर रहे 12 ट्रैक्टर-ट्रॉली और 7 डंपर जब्त किए गए हैं।
अनुराग चौधरी, कलेक्टर