scriptसावधान ! लिंक से कश्मीर फाइल्स देखना पड़ेगा महंगा, हो जाएगा खाता साफ | Kashmir Files movie link can be a victim of online fraud | Patrika News
ग्वालियर

सावधान ! लिंक से कश्मीर फाइल्स देखना पड़ेगा महंगा, हो जाएगा खाता साफ

फिल्म की सफलता के बाद शातिर साइबर अपराधी सक्रिय, लिंक को टच कर ठगी का शिकार बनने से बचें…

ग्वालियरMar 22, 2022 / 05:29 pm

Shailendra Sharma

kashmir_files.jpg

ग्वालियर. इन दिनों द कश्मीर फाइल्स फिल्म का हर वर्ग में क्रेज है। शायद यही कारण है कि सोशल मीडिया पर भी इस फिल्म की लिंक लगातार भेजी जा रही है लेकिन आपको बता दें कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहीं फिल्म की लिंक पर क्लिक कर फिल्म देखना आपको महंगा पड़ सकता है। क्योंकि साइबर अपराधी फिल्म को सामने रख लोगों के बैंक खाते से रुपए की निकासी कर सकते हैं।

 

लिंक टच करते ही खाता हो जाएगा साफ
कश्मीर फाइल्स फिल्म की लिंक भेजकर साइबर ठगी का मामला भले ही अभी तक ग्वालियर में सामने नहीं आया है लेकिन देश के दूसरे राज्यों में इस तरह के मामले सामने आने के बाद ग्वालियर पुलिस अलर्ट हो गई है। साइबर पुलिस इसे लेकर लोगों को जागरुक कर रही है। साइबर पुलिस के मुताबिक द कश्मीर फाइल्स फिल्म के जरिए लोगों को ठगने का काम साइबर अपराधी कर सकते हैं। इसलिए अगर आपके मोबाइल पर कोई लिंक या मैसेज आता है तो उसे टच नहीं करें। इसमें से कौन सा लिंक साइबर अपराधियों ने तैयार किया है, उसके बारे में जानकारी नहीं है। साइबर ठग फिल्म देखने के लिए लोगों के मोबाइल पर वीडियो डाउनलोड करने का एक लिंक भेज रहे हैं। इसको क्लिक करने पर गूगल का एक पेज खुल रहा है। कश्मीर फाइल्स देखने के लालच में लोग इस पेज पर पर्सनल डिटेल डाल रहे हैं और इसके जरिए साइबर ठग आपके बैंक खाते से ठगी कर सकते हैं।

 

यह भी पढ़ें

खुद को तलाकशुदा बताकर प्यार के जाल में फांसा, मिलने आया और कर दिया रेप




ऐसे काम कर रहे हैं साइबर ठग
साइबर ठग द कश्मीर फाइल्स फिल्म के नाम पर ऐसे लिंक भेज रहे हैं जिस पर क्लिक करते ही आपका फोन हैंग हो जाता है। इसके बाद उस फोन की डिटेल उन साइबर ठगों के पास पहुंच जाती है और उसके जरिए मोबाइल नंबर से जुड़े बैंक खाते से रुपए उड़ाए जा सकते हैं। देश के कई इलाके के पुलिस अधिकारियों ने लोगों को इस बारे में अलर्ट भी जारी किया है।

 

यह भी पढ़ें

दोस्ती में दगा : चॉकलेट खिलाकर बेहोश किया फिर किया गंदा काम




ऐसे रहें सतर्क
साइबर सेल के एसपी सुधीर अग्रवाल का कहना है कि कश्मीर फाइल्स फिल्म या इसके जैसे अन्य किसी भी लिंक से सतर्क रहने की जरूरत है। किसी भी हालत में इस तरह की लिंक को नहीं खोलना चाहिए। इससे आपका डेटा लीक होने का खतरा रहता है। आपके बैंक खाते से पैसे भी निकाले जा सकते हैं। ऐसे में किसी प्रमाणित लिंक को ही खोलना चाहिए। किसी भी एप को भी गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से ही इंस्टॉल करें।

Hindi News / Gwalior / सावधान ! लिंक से कश्मीर फाइल्स देखना पड़ेगा महंगा, हो जाएगा खाता साफ

ट्रेंडिंग वीडियो